पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको नया एटीएम कार्ड प्राप्त हो गया है और आप अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है। आप पीएनबी बैंक एटीएम कार्ड के पिन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से PNB ATM Pin Generate कर सकते है। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा नए एटीएम कार्ड के पिन जनरेट करने की सुविधा एटीएम मशीन के द्वारा और इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा प्रदान की गई है।
आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर या अपने मोबाईल फोन से पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद पीएनबी डेबिट कार्ड के पिन जनरेट कर सकते हैं।
मोबाईल से पीएनबी एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाएं ?
मोबाईल से घर बैठे ऑनलाइन पीएनबी एटीएम कार्ड के पिन बनाने की प्रोसेस हम आपको विस्तार से बता रहे है। आप भी इस तरह से इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आसानी से पीएनबी एटीएम कार्ड पिन बना पाएंगे –
- सबसे पहले आपको अपने पीएनबी बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस सेंड करना होगा। आपको SMS इस तरह से टाइप करना होगा –
- DCPIN<Space>Card Number और इस SMS को आपको 5607040 नंबर पर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड नंबर से Send कर देना हैं।
- आपको बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आपको वापिस इस एसएमएस प्राप्त होगा। इस एसएमएस मे आपको एक 6 डिजिट का ओटीपी प्राप्त होगा।
- यह प्राप्त ओटीपी 72 घंटों के लिए वैलिड होता है। आप इस ओटीपी की मदद से 72 घंटे मे PNB One ऐप या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने नए एटीएम कार्ड के पिन बना सकते हैं।
- आपको अब अपने मोबाईल मे PNB One ऐप को अपने फोन मे ओपन कर लेना है। अपने MPIN को टाइप करने के बाद पीएनबी वन ऐप मे लॉगिन कर ले।
- अब आपको Other Services मे Debit Card को सिलेक्ट करना है। और सबसे लास्ट के ऑप्शन Generate Green PIN को सिलेक्ट कर लेना हैं।
- अपने बैंक अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे और Continue कर दे।
- अपने डेबिट कार्ड (एटीएम) के नंबर टाइप करे। डेबिट कार्ड की एक्स्पाइरी Month और Year को सिलेक्ट करे और अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त 6 डिजिट ओटीपी को टाइप करे और Continue पर क्लिक कर दे।
- अब आपने अपने एटीएम कार्ड के जो 4 अंकों के पिन बनाना चाहते है। आपको Enter New PIN मे और Confirm New PIN मे पिन टाइप कर देना है और Submit करे।
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Success लिखे हुआ आ जाएगा। और आपके पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे।
यह तरीका मोबाईल बैंकिंग से ऑनलाइन PNB Debit Card Pin Generation करने का है। अब हम एटीएम मशीन से पीएनबी एटीएम कार्ड पिन बनाना सीख लेते हैं।
इसे भी पढिएँ :- पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें ?
एटीएम मशीन से पीएनबी एटीएम कार्ड के पिन जनरेट कैसे करें ?
एटीएम मशीन की मदद से पीएनबी डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए आपको नए एटीएम कार्ड के साथ अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन पर चल जाना। इसके बाद आप इन स्टेप को फॉलो करें –
- आपको अपने पीएनबी एटीएम मशीन पर जाना है और एटीएम मशीन मे अपने एटीएम कार्ड को लगा देना है।
- अब आपके सामने CREATE/CHANGE PIN (GPIN) का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए इस ऑप्शन के सामने वाले बटन को दबाना हैं।
- अब आपको OTP Generation के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है तो आपको इसके सामने वाले बटन को दबाना होगा।
- आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। अब आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन से बाहर निकाल लेना है।
- जैसे आपके मोबाईल फोन पर ओटीपी प्राप्त हो जाता है। आपको वापिस एटीएम मशीन मे एटीएम कार्ड को लगा (Insert) देना है।
- अब आपको वापिस CREATE/CHANGE PIN (GPIN) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। और OTP Validation को सिलेक्ट करें। अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करे और Proceed/Yes के बटन को दबाएं।
- आपको अब अपने हिसाब से कोई 4 डिजिट के आप जो अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है उसे टाइप करे। इसके बाद आपके सामने Re-Enter 4 Digit PIN लिखा हुआ आएग। आपको उसी 4 डिजिट के पिन को एक बार फिर से टाइप करना है।
- इसके बाद आपको कुछ सेकेंड इंतजार करना है। आपके सामने एटीएम मशीन स्क्रीन पर एटीएम कार्ड पिन जनरेट होने का मैसेज आ जाएगा और आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे।
इस तरह से आप दोस्तों खुद से ऑनलाइन मोबाईल बैंकिंग के द्वारा या पीएनबी एटीएम मशीन पर जाकर आसानी से पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड के पिन जनरेशन कर सकते है। और अपने नए एटीएम कार्ड को चालू कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़ें ? | पंजाब नेशनल बैंक का खाता बंद कैसे करें ? |
पीएनबी एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? | बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? |
PNB ATM PIN Kaise Banaye से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)
पंजाब नेशनल बैंक नया एटीएम कार्ड चालू कैसे करें ?
पीएनबी बैंक का नया एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आपको सबसे पहले नए एटीएम कार्ड के पिन जनरेशन करना होगा। एटीएम कार्ड पिन जनरेशन आप मोबाईल बैंकिंग पीएनबी वन ऐप से या पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग की मदद से कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग से पीएनबी एटीएम कार्ड के पिन कैसे बनायें ?
पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड पिन जनरेशन करने के लिए आपको पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करना होगा। इसके बाद Card Related Services के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Set/Reset Debit Card PIN को सिलेक्ट करे। अपने डेबिट कार्ड के नंबर एक्सपायरी डेट भरे और 6 डिजिट ओटीपी टाइप करे और सबमिट कर दे। आपके सामने नया एटीएम पिन टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा। आप जो एटीएम पिन बनना चाहते है टाइप करे Submit कर दे। इसके बाद आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे।