ईपीएफ अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज या अपडेट कैसे करें ?

ईपीएफओ के द्वारा आपके EPF अकाउंट से सम्बन्धित सुचना आपके ईपीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भेजी जाती हैं। इसलिए आपके ईपीएफ अकाउंट के साथ आपका मोबाईल नंबर लिंक होना जरूरी हैं। आपके ईपीएफ अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर बंद हो गया है तो तुरंत आपको अपना नया मोबाईल नंबर ईपीएफ अकाउंट में लिंक करवा लेना चाहिए।

how to change mobile number in epf account

अपने ईपीएफ अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को आप ईपीएफ मेम्बर पोर्टल से ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको EPF Account Mobile Number Change करने की प्रोसेस को बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से ऑनलाइन अपने UAN नंबर कैसे निकालें ?

How to Change Mobile Number in EPF Account Online

ऑनलाइन मोबाईल से अपने ईपीएफ अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए आपको Employees Provident Fund Organisation India की आधिकारिक साइट को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करना हैं –

  • आपको अपने ईपीएफ अकाउंट के UAN नंबर और पासवर्ड को टाइप करने के बाद ईपीएफ अकाउंट मे लॉगिन कर लेना हैं।
pf mobile number change online
  • आपके ईपीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको ओटीपी को टाइप करने के बाद Submit पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपको होमपेज पर View का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको View पर क्लिक करने के बाद Profile को सलेक्ट कर लेना हैं।
epf mobile number update
  • आपके सामने अब आपको प्रोफाइल ओपन हो जाएगी। आपका नाम, जन्म दिनाँक, एड्रैस, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी आदि।
  • अपने ईपीएफ अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए आपको मोबाईल नंबर के आगे पेंसिल के आइकन पर क्लिक करना होगा।
pf account me phone number kaise badle
  • अब आपके ईपीएफ अकाउंट में आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर के लास्ट के 4 डिजिट आ जाएगा।
  • आपको यहाँ पर Change Mobile Number के आगे बॉक्स में टिक करना हैं।
epf phone number update online
  • अब आपके सामने Aadhaar Linked Mobile Number के आगे Enter New Mobile No. का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने आधार कार्ड के साथ लिंक नया मोबाईल नंबर को टाइप कर देना हैं।
  • इसके बाद Re-enter New Mobile No. में एक बार उसी मोबाईल नंबर को एक बार और टाइप करना है और Get Mobile ओटीपी पर क्लिक कर देना हैं।
pf account phone number update kaise kare
  • आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करना है और Validate Mobile ओटीपी पर क्लिक करना हैं।
  • आपके नया मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको ओटीपी को टाइप करना है और Save Changes पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने मोबाईल स्क्रीन पर Mobile Number Updated Successfully का मैसेज आ जाएगा। और आपके ईपीएफ अकाउंट में आपका नया मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।
mobile se pf account me phone number change kare

ऑनलाइन आप मोबाईल से इस तरह से ईपीएफओ पोर्टल के द्वारा आसानी से अपने ईपीएफ अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें – पीएफ अकाउंट नंबर कैसे पता करें ?

पीएफ अकाउंट में मोबाईल नंबर कैसे बदलें से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

UAN Portal से ईपीएफ अकाउंट में मोबाईल नंबर कैसे बदलें ?

यूएएन पोर्टल से ईपीएफ चेंज करने के लिए EPFO India की आधिकारिक साइट पर जाना हैं। इसके बाद आपको For Employees ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करने के बाद आप अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड को टाइप करने के बाद ईपीएफ अकाउंट में साइन इन कर ले। अब आप Contact Details पर क्लिक करके अपने मोबाईल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

मोबाईल से पीएफ अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

मोबाईल से ऑनलाइन अपने EPF या पीएफ अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को आप EPFO पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद View के ऑप्शन पर क्लिक करके Profile को सिलेक्ट करने के बाद अपने ईपीएफ अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज/अपडेट कर सकते हैं।

Leave a Comment