SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें । SBI Bank Account Balance Check Kaise Kare

अपने एसबीआई (State Bank Of India) के बैंक अकाउंट का बैलेंस आप घर बैठें ऑनलाइन अपने मोबाईल से चेक करना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कैसे करें की जानकारी आपको विस्तार से बता रहें हैं।

सबसे पहले हम एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के तरीकों के बारें में जानते हैं। इसके बाद आपको इन सभी तरीकों के बारें में विस्तार से बताएंगे। ताकि आप भी आसानी से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकें।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक कैसे करें ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के तरीके –

  1. SBI Bank Account Balance Check Toll Free Missed Call Number से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना।
  2. SMS से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक बैलेंस चेक करना।
  3. USSD नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना।
  4. मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक अकाउंट चेक करना।
  5. एटीएम मशीन और बैंक पासबुक की मदद से एसबीआई बैंक बैलेंस पता करना।

Missed Call से SBI Bank Balance Check कैसे करें ?

एसबीआई टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर से SBI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले SBI Quick Missed Call बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक एसएमएस Send करना होगा। एसएमएस आपको इस तरह से टाइप करना होगा –

REG<Space> Account Number मैसेज टाइप करने के बाद 09223488888 नंबर पर भेज देना हैं। एसएमएस भेजने के बाद आपको एक Confirmation मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223766666 इस नंबर से मिस्ड कॉल देना हैं। इसके बाद आपको कुछ सेकंड के बाद वापिस एक एसएमएस प्राप्त होगा। इस एसएमएस में आपको आपके बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकालें ?

SMS से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते का बैलेंस चेक कैसे करें ?

अपने एसबीआई बैंक खाते में लिंक मोबाईल से एसएमएस भेजकर अगर आप भी अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप इस तरह से बैलेंस चेक कर सकते हैं –

  • आपको अपने एसबीआई बैंक खाते में लिंक (रजिस्टर्ड) मोबाईल नंबर से एसएमएस बॉक्स में जाने के बाद एक टेक्स्ट मैसेज टाइप करना हैं। एसएमएस में आपको केपिटल (बड़े अक्षर) में BAL टाइप करना हैं और इस टाइप एसएमएस को 9223766666 पर भेज देना हैं।
  • जैसे ही आप इस एसएमएस को टाइप करने के बाद Send कर देंगे। आपको वापिस एसएमएस मिलेगा जिसमे आपको आपके में बचे शेष बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

YONO SBI से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें – मोबाईल बैंकिंग

एसबीआई मोबाईल बैंकिंग यानि योनों एसबीआई ऐप से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप इस तरह से योनों एसबीआई से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में योनों एसबीआई ऐप को ओपन करने के बाद अपने लॉगिन एमपिन या बायोमेट्रिक की मदद से योनों एसबीआई में लॉगिन कर लेना हैं।
  • आप जैसे ही योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन कर लेंगे। आपको View Balance बटन दिखाई देगा। आपको व्यू बैलेंस बटन पर क्लिक करने के बाद अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस योनों एसबीआई मोबाईल बैंकिंग की मदद से चेक कर सकेंगे।

SBI Account Balance Check Online Through Net Banking

एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस आप इस तरह से चेक कर सकते हैं –

  • आपको अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड को टाइप करने के बाद एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना हैं।
  • एसबीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद Account Summary के सेक्शन में आपको Available Balance के नीचे Click here for Balance बटन दिखाई देगा।
  • आप इस बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे। आपके एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा।

इस तरह से आप दोस्तों अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से घर बैठें ही अपने मोबाईल फोन से चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

SBI Bank Account Balance Check Kaise Kare से सम्बन्धित (FAQ)

USSD से State Bank Of India Balance Check करने का कोड क्या हैं ?

USSD कोड से एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का कोड *595# हैं।

Whatsapp Banking से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

व्हाट्सअप बैंकिंग से एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए अपने एसबीआई बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल से नंबर से व्हाट्सप्प पर +919022690226 पर Hi लिखकर सेन्ड करना हैं। यह एसबीआई का चैटबॉट हैं। इसके बाद आपको चैटबॉट का पालन करना हैं और Check Account Balance विकल्प को चुने। आपके बैंक अकाउंट की शेष बैंक बैलेंस की जानकारी आपको मिल जाएगी।

एसबीआई बैंक पासबुक से बैंक बैलेंस कैसे देखें ?

अपनी एसबीआई बैंक अकाउंट पासबुक से एसबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपनी एसबीआई बैंक ब्रांच से से एसबीआई बैंक पासबुक प्रिन्ट करने वाली मशीन से पासबुक में लेनदेन की एंट्री करवा लेना हैं। इसके बाद आप अपनी एसबीआई बैंक अकाउंट से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस देख सकेंगे।

Leave a Comment