स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक का नया एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद आप भी अपने नए एटीएम कार्ड का पिन जनरेशन करना चाहते हैं। जब भी किसी भी बैंक का नया एटीएम कार्ड प्राप्त होता हैं तो एटीएम कार्ड को चालू करने के लिए हमारे को एटीएम कार्ड के पिन जनरेशन करना पड़ता हैं।

आपने भी अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट में एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया हैं। आपको नया एटीएम कार्ड प्राप्त हो गया हैं। अब आप अपने SBI ATM PIN Generate करना चाहते हैं। आज के इस लेख में हम आपको एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड के पिन बनाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस बता रहें हैं।
इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?
SBI Debit Card PIN Generation 2025
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के न्यू एटीएम कार्ड पिन जनरेशन करने के लिए आपको इन सभी की जरूरत पड़ने वाली हैं –
- अपने SBI बैंक अकाउंट नंबर
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
- नया एटीएम कार्ड जिसके आप पिन बनाना चाहते हैं।
एटीएम मशीन से एसबीआई नए एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाएं ?
सबसे पहले हम आपको एसबीआई एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम कार्ड के पिन कैसे बनाते हैं। इसकी प्रोसेस को स्क्रीनशॉट के द्वारा बता रहें हैं। अगर आप ऑफलाइन एटीएम मशीन की मदद से अपने एसबीआई एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते हैं तो आप इस तरह से बना सकते हैं –
- आपको अपने नए एटीएम कार्ड को लेकर अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन पर चले जाना हैं।
- अपने एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें।
- आपके सामने Language सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आपको हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन कर लेना हैं।
- अब एटीएम स्क्रीन पर आपको Please Select Transaction में Pin Generation का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको पिन जनरेशन के ऊपर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना हैं।
- अब आपके अपने एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर को टाइप करना हैं और Press if Correct पर क्लिक कर देना हैं।
- अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को टाइप करें और Press if Correct पर क्लिक कर दें।
- आपको एटीएम मशीन से एटीएम पिन जनरेशन रीक्वेस्ट की स्लिप प्राप्त हो जाएगी। और आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक 4 डिजिट का ओटीपी भेज दिया जाएगा।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर जैसे ही ओटीपी प्राप्त हो जाता हैं। आपको एक बार फिर से एटीएम मशीन में अपने एटीएम कार्ड को लगाना हैं।
- आपको फिर से भाषा का चयन करना हैं। इसके बाद आपको Banking पर क्लिक करके बैंकिंग को सिलेक्ट कर लेना हैं।
- आपको अब PIN Change का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको पिन चेंज पर क्लिक करना हैं।
- आपके मोबाईल नंबर पर अभी जो ओटीपी प्राप्त हुआ हैं। उस ओटीपी को Your Current Pin में टाइप करें।
- इसके बाद आपके सामने Please Enter Your New Pin का ऑप्शन आएगा। आप अपने एटीएम कार्ड के जो 4 अंकों का पिन सेट करना चाहते हैं। उस पिन को आपको टाइप करना होगा।
- अब आपके सामने फिर से Re-Enter New PIN का ऑप्शन आएगा। आपनए जो अभी 4 अंकों का पिन टाइप किया हैं। उस पिन को आपको एक बार रि-इंटर करना हैं।
लास्ट स्टेप में आपके सामने Transaction Complete लिखा हुआ आ जाएगा। इसके बाद आपके एसबीआई बैंक के नए एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – SBI बैंक अकाउंट में ऑनलाइन NPCI डीबीटी लिंक कैसे करें ?
योनों एसबीआई ऐप से ऑनलाइन एसबीआई कार्ड कार्ड पिन बनाएं ?
एसबीआई मोबाईल बैंकिंग योनों एसबीआई ऐप की मदद से अगर आप अपने एसबीआई एटीएम कार्ड के पिन जनरेशन करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाईल में योनों एसबीआई ऐप को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना हैं –
- योनों एसबीआई ऐप को ओपन करें और अपने लॉगिन एमपिन को टाइप करने के बाद योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन कर लें।
- Yono SBI ऐप में लॉगिन करने के बाद आपको Cards पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना हैं।
- इसके बाद आपको अगले पेज पर My Debits Card को सिलेक्ट करना हैं।
- आपके सामने आपका एसबीआई बैंक अकाउंट में जारी एटीएम कार्ड आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको नीचे Set/Reset ATM PIN बटन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपने एटीएम कार्ड नंबर को सिलेक्ट करने के बाद Enter New PIN में आप अपने एटीएम कार्ड के 4 अंकों के जो पिन बनाना चाहते हैं। उस पिन को टाइप करना हैं।
- इसके बाद Confirm New PIN में आपको उसी पिन को एक बार फिर से टाइप करना हैं और Next करना हैं।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी टाइप करने और Submit बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने आपके एटीएम कार्ड के पिन जनरेशन होने का मैसेज आ जाएगा और आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे।
SBI Net Banking Se ATM Pin Kaise Banaye Online
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए एटीएम कार्ड के पिन जनरेशन करने के लिए आपको अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड को टाइप करने के बाद एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना हैं।
इसके बाद आपको e-Services पर क्लिक करने के बाद ATM Card Services के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैं। आपको New ATM Card Activation पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड को Activate कर लेना हैं।
अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के बाद आपको ATM Pin Generation के ऊपर क्लिक करने के बाद आप आसानी से अपने एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट एसबीआई नेट बैंकिंग की मदद से कर सकेंगे।
इस तरह से दोस्तों आप एसबीआई बैंक का नया एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन SBI Debit Card PIN Generate कर सकेंगे। आपके SBI ATM Pin Kaise Banaye कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करने के बाद पूछ सकते हैं।