आपने भी अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में अभी तक नॉमिनी नहीं बनाया हैं। आपको यह काम जल्द ही पूरा कर लेना चाहिए। बैंक खाते में नॉमिनी का नाम जुड़ा होने से बैंक खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर मृतक खाताधारक के बैंक अकाउंट में पड़ा पैसे ट्रांसफर करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती हैं। बैंक अकाउंट में नॉमिनी का ऐड होने पर अकाउंट होल्डर (खाताधारक) की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी के द्वारा बैंक में मौजूद बचत पर क्लेम करना आसान हो जाता हैं।

एसबीआई बैंक अकाउंट में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से नॉमिनी का नाम ऐड कर सकते हैं। आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग योनों एसबीआई ऐप्प व एसबीआई बैंक ब्रांच में विजिट करके नॉमिनी का नाम अपने बैंक अकाउंट में ऐड करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें – ऑनलाइन ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन नॉमिनी कैसे जोड़ें ?
अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन नॉमिनी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की साइट https://retail.onlinesbi.sbi/ को ओपेन करना हैं –
- अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के यूजरनेम और पासवर्ड को टाइप करने के बाद आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना हैं।
- इसके बाद मेनू बार में दिख रहे Request & Enquiries पर आपको क्लिक करना हैं।

- आपको अगले पेज के ओपेन पर Online Nomination दिखाई देगा। आपको ऑनलाइन नॉमिनेशन बटन पर क्लिक कर देना हैं।

- अब आपको Register Nomination को सिलेक्ट करने के बाद अपने बैंक अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करना हैं और Continue करना हैं।

- आपण बैंक अकाउंट में आप जिसे नॉमिनी बनाना चाहते हैं। उस व्यक्ति यानि नॉमिनी का नाम, नॉमिनी की जन्म दिनाँक और नॉमिनी का पूरा एड्रैस, नॉमिनी के साथ रिलेशन आदि सभी डिटेल्स को टाइप करें।
- इसके बाद टर्म्स एण्ड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

- आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी टाइप करना हैं और Confirm करना हैं।

आपके एसबीआई बैंक अकाउंट में अब Successfully नॉमिनी का नाम ऐड हो जाएगा। इसका ऊपर दिखाएं अनुसार एक मैसेज भी आपको दिखाई देगा। आपको एक रेफरेंस नंबर भी मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें – SBI बैंक अकाउंट में ऑनलाइन KYC कैसे करें ?
Yono SBI App Se SBI Bank Account Me Nominee Online Jode
अपने मोबाईल में आपको योनों एसबीआई मोबाईल बैंकिंग ऐप को ओपेन करना हैं। अपने एमपिन को टाइप करें और योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन कर लें –
- योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन करके Service & Request ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- अब आपको Account Nominee पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं।
- आपके सामने Manage Nominee का ऑप्शन आएगा। आपको मैनेज नॉमिनी पर क्लिक कर देना हैं।
- अपने एसबीआई बैंक खाता सांख्य को सिलेक्ट करें।
- आप अपने बैंक अकाउंट में जिसे नॉमिनी बनाना चाहते हैं। उसका पर्सन का नाम, जन्म दिनाँक, एड्रैस और रिलेशन को जानकारी दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।
अगर आप ऑनलाइन एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग और एसबीआई मोबाईल बैंकिंग के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड नहीं करना चाहते हैं तो आप अपनी एसबीआई बैंक की बैंक ब्रांच में जाकर भी अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नाम जोड़ सकते हैं।
एसबीआई बैंक ब्रांच से खाते में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें ?
आपको अपनी एसबीआई बैंक की बैंक ब्रांच में जाना हैं। बैंक ब्रांच में जाने के बाद बैंक कर्मचारी से आपको बैंक खाते में Nomination Registration फॉर्म प्राप्त कर लेना हैं।

इस नॉमिनेशन रेजिस्ट्रैशन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद आपको खाताधारक का पूरा नाम और एड्रैस को लिखना हैं। इसके बाद बैंक अकाउंट टाइप और बैंक अकाउंट नंबर को लिखना हैं। नीचे आपको नॉमिनी की डिटेल्स को लिखना हैं और दिनाँक और अपने हस्ताक्षर करने के बाद बैंक ब्रांच में आवेदन फॉर्म को जमा करवा दें।