आपका भी बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में है और आप अपने इंडियन बैंक अकाउंट के सीआईएफ नंबर पता करना चाहते है। आपको इस आर्टिकल मे इंडियन बैंक खाता का सीआईएफ नंबर मालूम कैसे करे की पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है। Indian Bank CIF Number पता करने के आपको 4 से 5 आसान ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके बताएंगे। आप किसी भी एक तरीके से इंडियन इलाहाबाद बैंक के सीआईएफ नंबर पता कर पाएंगे।
सबसे पहले हम इंडियन बैंक अकाउंट सीआईएफ नंबर पता करने के तरीकों के बारे मे बात कर लेते हैं। इसके बाद हम सभी तरीकों के बारे मे विस्तार से बात करेंगे –
- ऑनलाइन इंडियन बैंक की वेबसाईट से अपने बैंक अकाउंट के सीआईएफ नंबर पता करना।
- बैंक अकाउंट पासबुक से अपने सीआईएफ नंबर पता कैसे करें।
- इंडियन बैंक ब्रांच मे जाकर CIF Number मालूम करना।
- Indian Bank कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर मालूम करें।
How To Find CIF Number In Indian Bank Online
इंडियन इलाहाबाद बैंक सीआईएफ नंबर पता करने के लिए आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर को ओपन कर लेने का बाद https://apps.indianbank.in साइट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना होगा।
- जैसे ही आप इंडियन बैंक की साइट को ओपन करेंगे। आपके सामने Know Your CIF का ऑप्शन आएगा।
- आपको यहाँ पर अपने अकाउंट नंबर, बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और इमेज केप्चा को टाइप करने के बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको इस प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद Verify OTP के बटन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने आपके Indian Bank CIF Number और आपके बैंक अकाउंट मे आपका जो नाम है। वो आपके सामने आ जाएगा।
यह है इंडियन बैंक सीआईएफ नंबर पता करने का ऑनलाइन तरीका जिसके द्वारा आप घर बैठे ही ऑनलाइन फोन से अपने इंडियन बैंक के अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर पाएंगे।
इसे भी पढिएँ :- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करें ?
Indian Bank Account CIF Number Kaise Pata Kare [Offline]
अब हम ऑफलाइन तरीकों के बारे मे बात कर लेते है। आखिर ऑनलाइन तरीकों के अलावा ऐसे कौनसे तरीके है जिनके द्वारा हम इंडियन बैंक अकाउंट सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं –
इंडियन बैंक अकाउंट के सीआईएफ नंबर पता करने का सबसे आसान तरीके है। अपनी बैंक अकाउंट की पासबुक से सीआईएफ नंबर पता करना। आपको आपके बैंक अकाउंट की पासबुक के पहले पेज पर बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर, बैंक ब्रांच का नाम आदि की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
आप अपने इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट से भी अपने बैंक अकाउंट के सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। आपको अकाउंट स्टेटमेंट के पहले पेज पर बैंक अकाउंट की सभी जानकारी के साथ आपके सीआईएफ नंबर देखने को मिलेंगे।
सबसे आखिरी तरीका है कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके सीआईएफ नंबर जानना। आप इंडियन बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के बाद आपको अपने अकाउंट से सम्बन्धित जानकारी से आपका नाम, अकाउंट नंबर आदि की जानकारी बतानी होगी। इसके बाद आपको आपके सीआईएफ नंबर बता दिए जाएंगे।
यह कुछ आसान से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके है जिनके द्वारा आप अपने इंडियन बैंक अकाउंट सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।
इसे भी पढिएँ :- मोबाईल से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
ऑनलाइन इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकालें ?
ऑनलाइन आप इंडियन बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर इंडियन बैंक की ऑफिसियल साइट पर जन एके बाद Know Your CIF के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने अकाउंट नंबर और रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर टाइप करने के बाद प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद पता कर सकते हैं।
इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर कितने अंक का होता हैं ?
CIF Number फूल फॉर्म Customer Information File Number होती है। इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर 11 डिजिट का होता हैं।