एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ डाउनलोड कैसे करें ?

अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट अगर आप भी ऑनलाइन मोबाईल से पीडीएफ़ फाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं। जैसे की आप सभी को मालूम हैं हमारे को अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत बहुत सारें कामों में पड़ती हैं। जैसे क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए, आईटीआर रिटर्न फाइल भरने के लिए, बैंक लोन लेने के लिए इसके साथ ही वाहन फाइनेंस कराने के लिए हमारे को अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती हैं।

airtel payment bank account statement kaise nikale

आप एयरटेल थैंक्स ऐप को अपने मोबाईल में ओपन करने के बाद आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर कैसे बदलें ?

Airtel Payment Bank Statement Kaise Nikale

एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाईल में Airtel Thanks App को ओपन करना हैं। इसके बाद आपको नीचे बताएं स्टेप को फॉलो करना हैं –

  • एयरटेल थैंक्स ऐप को ओएन करने के बाद आपको Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
airtel payments bank account statement online
  • अब आपको अगले पेज पर नीचे स्क्रॉल करना हैं और Transaction History के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
airtel payments bank account statement
  • यहाँ पर आपको Transactions के सेक्शन में सेकंड नंबर पर Airtel Payments Bank के नीचे Savings Account / Wallet पर क्लिक करना होगा।
airtel payment bank account statement online kaise nikale
  • अब आपको अपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट के 4 डिजिट के एमपिन को टाइप करना हैं।
  • इसके बाद आपको Download Statement बटन पर क्लिक कर देना हैं।
airtel payment bank statement
  • आप यहाँ से 1 महिना, 3 महिना, 6 महिना, Current Financial Year और Custom डेट को सलेक्ट करने के बाद भी अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
  • आपको ईमेल आईडी के ऑप्शन में ईमेल आईडी को टाइप करना हैं। जिस ईमेल आईडी पर आप अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं।
  • ईमेल आईडी को टाइप करे और Select One Duration में एक महिना, 3 महिना या 6 महिना या अन्य ऑप्शन को सिलेक्ट करे और Download बटन पर क्लिक करें।
airtel payments bank account statement check online
  • इसके बाद आपने जो ईमेल आईडी सिलेक्ट टाइप की हैं। उस ईमेल आईडी पर आपके एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट सेंद कर दिया जाएगा।

आप इस तरह से ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें ?

Airtel Payment Bank Statement Kaise Nikale से सम्बन्धित (FAQ)

एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ पासवर्ड कैसे पता करें ?

एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल के पासवर्ड आपकी जन्म दिनाँक (डेट ऑफ बर्थ) और आपके एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर होते हैं। आपको पासवर्ड में अपनी जन्म दिनाँक टाइप करने के बाद मोबाईल नंबर टाइप कर देना हैं।

Leave a Comment