एयू बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें | AU Bank Account Statement Download

आपका बैंक अकाउंट एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में हैं। आप घर बैठें ऑनलाइन मोबाईल एयू बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं। आपको बता दें की आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मोबाईल बैंकिंग ऐप AU 0101 की मदद से अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

AU Bank Account Statement Download

अगर आप जानना चाहते हैं की एयू बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट मोबाईल से ऑनलाइन कैसे निकालें। एयू बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना होगा।

इसे भी पढ़ें – एयू बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

How to Download AU Bank Account Statement Online

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से AU 0101 मोबाईल बैंकिंग ऐप इंस्टॉल करने के बाद एयू स्मॉल फाइनेंस मोबाईल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप इस तरह से आसान से स्टेप को फॉलो करने के बाद अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल पाएंगे।

  • आपको एयू मोबाईल बैंकिंग ऐप को ओपन करने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करना हैं।
au bank account statement download
  • इसके बाद आप Accounts के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
au bank account statement kaise nikale
  • आपके सामने अब आपका नाम और आपके बैंक अकाउंट नंबर और आपका बैंक अकाउंट बैलेंस के जानकारी आ जाएगी। आपको यहाँ पर Account Statement के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
au small finance bank account statement
  • आपके सामने अब Current Month, Last Month और Last 3 Month और Custom Date को सलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • यहाँ से आप इस चल रहे महीने (Current Month) पिछले महीने, पिछले 3 महिना का और किसी (Custom Date) को सिलेक्ट करने के बाद अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
au bank account statement online kaise nikale
  • अगर आप 3 महीने से ज्यादा समय का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना हैं तो आपको Custom को सिलेक्ट करना हैं और Start Date और End Date में दिनाँक को सिलेक्ट करना हैं और Select Transaction to View में All को सिलेक्ट करें और Download बटन पर क्लिक कर दें।
au bank me account statement nikale

डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद अगर आप अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो पीडीएफ़ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाईल फोन एयू बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा। आप इस ओपन करके अपना एयू बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें ?

एयू बैंक नेट बैंकिंग से अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें ?

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक नेट बैंकिंग से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिसियल साइट https://www.aubank.in/ को ओपन कर लेना हैं।

  • इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करने के बाद AU 0101 Net Banking को सिलेक्ट करना हैं।
  • अपने एयू नेटबैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड और केप्चा को टाइप करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करके एयू बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना हैं।
  • अब आपको अगले पेज पर Account के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आपके बैंक अकाउंट से किए गए सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स आ जाएगी। आपको नीचे दिख रहे View Account Statement के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आप Current Month, Last Month और Custom डेट आदि को सिलेक्ट करने के बाद आसानी से अपना बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

आप ऑनलाइन इस तरह से मोबाईल बैंकिंग और नेटबैंकिंग के द्वारा आसानी से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

Leave a Comment