एयू बैंक में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें। AU Bank Mobile Number Change Online

आपका ने भी अपना बैंक अकाउंट एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में ओपन करवा रखा हैं। लेकिन अब आप अपने एयू बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कराना चाहते हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अकाउंट में आप घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कर सकते हैं।

AU Bank Mobile Number Change Online

आज इस आर्टिकल में हम आपको एयू बैंक में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें की ऑनलाइन प्रोसेस को बता रहे हैं। आप भी अपने एयू बैंक अकाउंट में लिंक मोबाईल नंबर को चेंज या अपडेट करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें ?

How to Change Register Mobile Number in AU Bank

अपने एयू बैंक के अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल में में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मोबाईल बैंकिंग ऐप AU 0101 को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद अगर आपने एयू मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो सबसे आपको मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना हैं। इसके बाद आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना हैं।

  • आपको अब AU 0101 ऐप को ओपन करना है और Login के बटन पर क्लिक करना हैं।
au small finance bank account mobile number change
  • लॉगिन करने बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
au bank mobile number change
  • अब अगले पेज में आपको Services का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको सर्विसेज़ पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना हैं।
au bank mobile number update
  • अब एक नंबर पर दिख रहे Mobile Number Update के ऑप्शन कर क्लिक कर दें।
au bank account registered mobile number change online
  • आपके सामने अब आपके एयू बैंक अकाउंट में Current Mobile Number यानि अभी रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के लास्ट के 2 नंबर देखने को मिल जाएंगे।
au bank me online mobile number kaise badale
  • आपको New Mobile Number में आप अपने बैंक अकाउंट में जो अपना नया मोबाईल नुमबे रजिस्टर कराना चाहते है उस मोबाईल नंबर को टाइप करना है और गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें। और वेरीफिकेशन सक्सेसफुल करें।
how to change mobile number in au bank account online
  • इसके बाद आपको नीचे दिख रहे Initiate Video Call ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यह कॉल विडिओ बैंकिंग टीम से कनेक्ट होगी। आपको अपने पास आईडी प्रोफ़्फ़ के लिए वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या नरेगा जॉब कार्ड आदि में से किसी एक डॉक्यूमेंट को तैयार रखना हैं।
  • विडिओ बैंकिंग टीम के द्वारा आगे का पूरा प्रोसेस किया जाएगा। और इसके बाद आपके एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कर दिया जाएगा।

आप इस तरह से ऑनलाइन अपने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज करके अपना नया मोबाईल नंबर अपने बैंक अकाउंट में लिंक करवा सकते हैं।

Leave a Comment