AU Bank Zero Balance Current Account Opening Online – एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में चालू खाता कैसे खोलें ?

आप भी जीरों बैलेंस करंट अकाउंट ओपन कराने के बारें में सोच रहें हैं। आप नेटबैंकिंग, NEFT, RTGS और डेबिट कार्ड और चेक बुक की सुविधा के साथ घर बैठें ही ऑनलाइन AU Bank Zero Balance Current Account Opening Online कर सकते हैं। आप एयू बैंक करंट अकाउंट टाइप में AU Digital Current Account को ओपन कर सकते हैं। इस करंट अकाउंट में Balance Requirement to Maintain Zero होता हैं।

AU Bank Zero Balance Current Account Opening Online

अगर आप अपना खुद का (Individual) करंट अकाउंट ओपेन कराना चाहते हैं तो आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन ज़ीरो बैलेंस करंट अकाउंट ओपेन कर सकते हैं। आप अपनी फर्म का या Sole Proprietorships अकाउंट ओपन कराने के लिए GST नंबर और उधम रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।

हम आपको इस लेख में मोबाईल से ऑनलाइन एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में जीरों बैलेंस करंट अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बता रहें हैं।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक में चालू खाता कैसे खोलें – ऑनलाइन ?

AU Small Finance Bank me Zero Balance Current Account Open Kaise Kare

अपने मोबाईल से ऑनलाइन एयू बैंक में जीरों बैलेंस करंट अकाउंट ऑनलाइन ओपेन करने के लिए आपको एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.aubank.in/ को ओपेन करना हैं। इसके बाद इन सभी स्टेप को फॉलो करें –

  • एयू बैंक की साइट ओपेन होने के बाद आप मेनू बार में दिखाई दे रहें Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Current Account पर क्लिक करने के बाद AU Digital Current Account के टाइप पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना हैं।
au bank zero balance current account open kaise kare
  • आपके सामने अब इस डिजिटल करंट अकाउंट टाइप के सभी Features and Benefits की जानकारी आ जाएगी।
  • आप यहाँ से इस करंट अकाउंट के Fees and Charges भी चेक कर सकते हैं।
au small finance bank current account open
  • आपको एयू डिजिटल करंट अकाउंट ओपेन करने के लिए Apply Now बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज पर Account Type में अगर आप अपना खुद का Individual करंट अकाउंट ओपेन कराना चाहते हैं तो आपको Individual को सिलेक्ट करना हैं।
au bank current account open
  • अपने पैन कार्ड के नंबर और आधार से लिंक मोबाईल नंबर और अपने एरिया के पिन कोड नंबर को टाइप करने के बाद टर्म्स एण्ड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Initiate Aadhaar e-KYC बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें।
  • करंट अकाउंट टाइप Variant में आपको एयू करंट अकाउंट डिजिटल को Select बटन पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लें।
  • इस डिजिटल करंट अकाउंट के साथ आपको कौन-कौनसी सर्विसेज़ चाहिए। जैसे चेक बुक, डेबिट कार्ड, POS मशीन, क्यूआर कोड आदि को सिलेक्ट करें Proceed बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अपनी ईमेल आईडी, माता-पिता का नाम, मैरिटल स्टेटस और शिक्षा और नॉमिनी की डिटेल्स को टाइप करें और Save & Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी Income डिटेल्स जैसे Profession Category और Profession Type व Industry और अपनी Annual Income को टाइप करें और आगे बढ़ें।
  • अब Permanent Address में अपने आधर कार्ड में दर्ज एड्रैस को सिलेक्ट करें।
  • आप जिस एयू बैंक की बैंक ब्रांच में अपना करंट अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं। उस बैंक ब्रांच को सिलेक्ट करें।
  • आपके सामने अब आपने जो डिटेल्स भरी हैं वो सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • इसके बाद आपके सामने Video KYC करने का ऑप्शन आ जाएगा। विडिओ केवाईसी कंप्लीट करने के लिए आपके पास आपका ऑरिजिनल पैन कार्ड और खाली पेपर और पैन होना चाहिए।
  • Initiate Video Call बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे। एयू बैंक की तरफ से एक एजेंट विडिओ कॉल के द्वारा कनेक्ट हो जाएगा।
  • आप जैसे ही विडिओ केवाईसी की प्रोसेस को कंप्लीट कर लेंगे। आपका करंट अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और चेक बुक, डेबिट कार्ड आदि आपके एड्रैस पर बाय पोस्ट भेज दिया जाएगा।

ऑनलाइन विडिओ केवाईसी के द्वारा आप इस तरह से ऑनलाइन घर बैठें ही एयू बैंक में अपना जीरों बैलेंस करंट अकाउंट कर सकेंगे।

Leave a Comment