एयू बैंक में जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें – ऑनलाइन

अपने मोबाईल से ऑनलाइन घर बैठें एयू बैंक (एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक) में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं। आप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से अपना जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं।

AU Bank Zero Balance Savings Account Opening Online

एयू बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन कैसे करते हैं। इसकी पूरी प्रोसेस आपको आज इस लेख में हम विस्तार से बता रहे हैं। अगर आप अपना एयू बैंक बैंक Zero Balance Saving Account Open करना चाहते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से ऑनलाइन एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?

AU Small Finance Bank Zero Balance Savings Account Opening Online

मोबाईल से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की साइट https://www.aubank.in/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आप इन सभी स्टेप को फॉलो करें –

  • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की साइट ओपन करने के बाद आपको Savings Account के नीचे ही Open Account बटन पर क्लिक करना हैं।
au small finance bank zero balance savings account open
  • आपको अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर को टाइप करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  • अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करें और मोबाईल नंबर वेरीफिकेशन प्रोसेस को कंप्लीट करें।
  • अब अपने पैन कार्ड के नंबर को टाइप करें और Confirm बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने आधार कार्ड के नंबर को टाइप करें और Get Aadhaar ओटीपी बटन पर क्लिक करना हैं। आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप कर दें।
au bank mein zero balance account open kaise kare
  • आपको अब अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को टाइप करना हैं। जैसे अपना नाम, एड्रैस और Occupation Details, मैरिटल स्टेटस, ईमेल आईडी, माता-पिता का नाम, नॉमिनी डिटेल्स आदि को टाइप करें और Submit Details बटन पर क्लिक कर दें।
au bank zero balance account
  • जैसे ही आप सबमिट डिटेल्स के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने सभी डिटेल्स आ जाएगी। आपको यहाँ पर Continue बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने सभी आपकी जानकारी आ जाएगी। जो आपने सिलेक्ट करी हैं आपको अब Confirm Details बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • आपके सामने अब बैंक अकाउंट सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। अगर आप जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो AU Digital Savings Account को सिलेक्ट करें। इस बैंक अकाउंट में Balance Required Zero रहती हैं।
 au bank savings account open
  • इसके बाद Select Services में अगर आपको डेबिट कार्ड चाहिए तो डेबिट कार्ड को सलेक्ट करें। चेक बुक, पासबुक, Aeps को भी आप सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
au bank savings account open kaise kare
  • आपके सामने अब विडिओ केवाईसी का ऑप्शन आ जाएगा। आपको नीचे दिख रहे बटन पर क्लिक करना हैं और विडिओ केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करना हैं।
au small finance bank savings account open
  • विडिओ केवाईसी में आपसे ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाने को बोला जाएगा। आपको अपना पैन कार्ड दिखा देना हैं। और खाली पेपर पर अपने हस्ताक्षर करके दिखाएं, आपकी एक फोटो केप्चर की जाएगी और विडिओ केवाईसी कंप्लीट होने के बाद आपका एयू बैंक में जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन हो जाएगा।

आप इस तरह से अपने मोबाईल से घर बैठें ही ऑनलाइन एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन मोबाईल से कैसे निकालें ?

एयू बैंक में सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता हैं ?

एयू बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कराने पर 7.25% प्रतिवर्ष (Interest p.a.) तक ब्याज मिलता हैं।

मोबाईल से एयू बैंक में जीरों बैलेंस खाता कैसे खोलें ?

एयू बैंक में आप ऑनलाइन जीरों बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो आप एयू बैंक की साइट पर जन एके बाद Savings Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Digital Savings Account को सलेक्ट करके अपना एयू बैंक में जीरों बैलेंस खाता ओपन करवा सकते हैं।

Leave a Comment