आप भी ऑनलाइन या ऑफलाइन किस्तों में सामान खरीदने के लिए EMI कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका हैं बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनाने का। आप बजाज फाइनेंस कार्ड की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से किस्तों यानि ईएमआई पर सामान खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं होने के कारण आप कोई सामान किस्तों (EMI) पर लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन बजाज इंस्टा ईएमआई कार्ड बनाने के बाद आसानी से नो कोस्ट ईएमआई (यानि बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज) दिए ही किस्तों पर सामान खरीद सकेंगे।
आज इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठें मोबाईल से बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड कैसे बनाएं की जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे हैं। ताकि आप भी घर बैठें अपना बजाज फाइनेंस कार्ड बना सकें।
इसे भी पढ़ें – मोबाईल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें ?
बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनाएं की जानकारी देने से पहले हम बात करते हैं की बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज व पात्रता क्या हैं।
Bajaj Finserv Insta EMI Card बनाने के लिए पात्रता व दस्तावेज
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए
- रेगुलर आय (इनकम) का साधन होना चाहिए
बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट चाहिए –
- आवेदक का पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एड्रैस प्रूफ
- बैंक अकाउंट नंबर आदि।
अब हम बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड फोन से घर बैठें अप्लाई कैसे करें की प्रोसेस को देख लेते हैं।
इसे भी पढ़ें – अपने बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?
Bajaj Finance Card Kaise Banaye ?
बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल में https://www.bajajfinserv.in/ इस साइट को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करना हैं –
- बजाज फिनसर्व की साइट ओपन होने के बाद आपको EMI Card के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको अगले पेज पर अपने मोबाईल नंबर को टाइप करना हैं और Get it Now बटन पर क्लिक करना होगा।

- आपके मोबाईल नंबर वेरीफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को टाइप करना हैं और Submit करना हैं।
- अब आपको अपने आधार कार्ड में आपका जो नाम हैं वो पूरा अपना नाम टाइप करना हैं और Yes Auto Fetch Details बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके सामने आपकी Personal Details टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा।

- आपको अपना नाम, पैन नंबर, जन्म दिनाँक, पिन कोड, सिटी, जेंडर और Employment Type को सिलेक्ट करने के बाद नेट Monthly सैलरी को टाइप करने के बाद Proceed करना हैं।
- आपके सामने आपके बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड की मिलने वाली लिमिट आ जाएगी।
- आपको अब नीचे दिख रहे Proceed for Verification बटन पर क्लिक कर देना हैं।
- अगले स्टेप में आपको Select KYC Method को सिलेक्ट करने के बाद डिजिलॉकर ऐप के द्वारा केवाईसी कंप्लीट कर लेनी हैं।

- केवाईसी करने के बाद Relationship Details में Mother, Father, Spouse की डिटेल्स को भरना हैं।
- अब आपके सामने इंस्टा ईएमआई कार्ड की Summary आ जाएगी। आपके कार्ड की टोटल लिमिट और बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड बनाने की कितनी फीस लगेगी।
- आपको अब 599 रुपये का यूपीआई आईडी या डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट कर देना हैं।

- जैसे ही आप यह पेमेंट कर देंगे आपका Bajaj Finserv Insta EMI Card बन जाएगा और कार्ड की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।

- अब आपको बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिख रहे Activate Now बटन पर क्लिक करना हैं और अपने बैंक अकाउंट से ईएमआई कटवाने के लिए अपना बैंक अकाउंट को ऐड कर देना हैं।
इस तरह से दोस्तों आप आसानी से घर बैठे खुद से बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड बना सकते है और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान और मोबाईल आदि को किस्तों (ईएमआई) पर खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मोबाईल से नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?
Bajaj Finance Card Kaise Banaye से सम्बन्धित (FAQ)
बजाज फाइनेंस कार्ड बनाने का कितना रुपए लगता हैं ?
बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड बनाने का वन टाइम जॉइनिंग फीस 599 रुपये लगता हैं।
बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या हैं ?
ऑनलाइन बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट डिटेल्स की आवश्यकता पड़ती हैं।