आपने भी लंबे समय से अपने बैंक अकाउंट में किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया हैं। इस कारण आप पता करना चाहते है की अभी आपका बैंक खाता चालू है या बंद हो गया हैं। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है की बैंक अकाउंट बंद है या चालू है कैसे पता कर सकते हैं।

अगर आप अपने बैंक अकाउंट में 1 साल तक किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं करते है तो बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट को निष्क्रिय खाता (Inactive Account) मान लिया जाता हैं। बैंक के द्वारा इसकी सूचना भी आपको भेजी जाती है और बैंक अकाउंट में लेनदेन करने का आग्रह किया जाता हैं। इसके अगले 1 साल (यानि लगातार 2 साल) तक आप अपने बैंक खाता में कोई लेनदेन नहीं करते है तो बैंक के द्वारा आपके बैंक खाता को बंद (Dormant) कर दिया जाता हैं।
इसे भी पढ़ें – बंद बैंक खाते को चालू कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
बैंक खाता चालू है या बंद है कैसे चेक करें ?
आप भी मालूम करना चाहते है की आपका बैंक खाता अभी चालू (Active) है या बंद (Inactive) है तो आप नीचे बताएं अनुसार आसानी से पता कर सकते हैं।
- बैंक अकाउंट बंद है या चालू है मालूम करने का सबसे आसान तरीका है। आपने जिस बैंक की ब्रांच में अपना अकाउंट ओपन करवा रखा है। उस बैंक की ब्रांच में जाकर पता करना।
- आपको बैंक ब्रांच में जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट की पासबुक को बैंक कर्मचारी को दे देना हैं।
- बैंक कर्मचारी को इसके बाद आपको बोलना है की हमारा यह बैंक अकाउंट अभी बंद है या चालू है। बैंक कर्मचारी अपने सिस्टम में चेक करने के बाद आपको बता देगा की अभी आपका बैंक खाता बंद है या चालू हैं।
आपका बैंक खाता अगर बंद है तो आप बैंक से बंद बैंक अकाउंट को वापिस चालू कैसे कराते है की प्रोसेस को पूछ सकते हैं। आपको बता दिया जाएगा की आपको कौनसा फॉर्म भरना है और बैंक खाता चालू कराने के लिए आपको कौन कौनसे डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी आपको बैंक ब्रांच में जमा करवाना हैं।
बैंक खाता एक्टिव है या नहीं कैसे पता करते हैं ?
आप अगर बैंक ब्रांच में विजिट करके अपने बैंक अकाउंट का स्टेटस यानि आपका बैंक खाता एक्टिव है या निष्क्रिय खाता (Inactive) है। चेक नहीं करना चाहते है तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करके भी पता कर सकते हैं।
- आपको सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना हैं।
- जैसे ही आप कॉल लग जाएगी तो आपको बोलना है की हमारा बैंक अकाउंट चालू है या बंद है। हमारे को इसकी जानकारी चाहिए।
- कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के द्वारा आपसे जो जानकारी पूछी जाती हैं। वो जानकारी आपको बता देनी हैं।
- इसके बाद आपको बता दिया जाएगा की अभी आपका बैंक खाता बंद है या चालू हैं।
इसे भी पढ़ें – बंद बैंक अकाउंट को चालू कैसे करें ?
बैंक खाता बंद हो जाएं तो कैसे चालू करें ?
लंबे समय तक लेनदेन नहीं करने के कारण अगर आपका बैंक खाता बंद हो जाता हैं तो आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाने के बाद केवाईसी फॉर्म भरकर बैंक ब्रांच में जमा कराना होगा। इसके साथ ही आपको अपने बैंक अकाउंट में कुछ लेनदेन करना होगा। इसके बादआपके बैंक खाता को फिर से चालू कर दिया जाता हैं।
Bank Account Band Hai Ya Chalu Kaise Pata Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
बैंक अकाउंट से लेनदेन नहीं करने पर कितने दिनों में बंद हो जाता हैं ?
बैंक अकाउंट से लगातार 2 वर्षों तक लेनदेन नहीं करने से बैंक अकाउंट निष्क्रिय (Inactive Account) हो जाता हैं। बैंक अकाउंट Inactive हो जाने पर अप आप बैंक अकाउंट केवाईसी कराने के बाद आप फिर से अकाउंट को एक्टिव करवा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा के बंद खाता को चालू कैसे कराएं ?
बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक अकाउंट के बंद हो जाने पर आप अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा कई ब्रांच में जाने के बाद अपने बैंक खाता की केवाईसी कराने के बाद अपने बंद बैंक खाता को चालू करा पाएंगे।
अन्य सम्बन्धित लेख –
बंद बैंक खाता को चालू कैसे करें ? | एसबीआई बैंक के बंद बैंक अकाउंट को चालू कैसे कराएं ? |
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? | मोबाईल से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें ? |