बंद बैंक खाता को चालू कैसे करें | How to Active Dormant Account

अगर आपका भी किसी भी बैंक में अकाउंट है और आप अपने बैंक अकाउंट में 1 साल तक किसी भी तरह का कोई लेनदेन (Transaction) नहीं करते है तो बैंक के द्वारा आपके बैंक खाता को निष्क्रिय (Inactive Account) खाता मान लिया जाता हैं। बैंक के द्वारा आपको इसकी सूचना भी भेजी जाती है और आपको अपने बैंक अकाउंट में लेनदेन करने का आग्रह भी किया जाता हैं।

इसके बावजूद अगले एक साल तक यानि लगातार 2 साल तक आप अपने बैंक अकाउंट में कोई लेनदेन नहीं करते है तो आपके बैंक अकाउंट को डोरमेंट या इनक्टिव अकाउंट खाता माना जाएगा और आपके बैंक खाता को बंद कर दिया जाएगा।

Bank Account Chalu Kaise Kare

आपको बता दे की एक डोरमेंट अकाउंट (Dormant) से न तो पैसा निकाला जा सकता है और न ही पैसा जमा करवाया जा सकता हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बंद बैंक अकाउंट को चालू कैसे करें की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं। अगर आपका भी बैंक खाता बंद हो गया है तो आप इस तरह से अपने बैंक अकाउंट को वापिस चालू करा सकते हैं।

बंद बैंक अकाउंट को कैसे चालू करें ?

अपने बंद बैंक अकाउंट को फिर से चालू (Active) कराने के लिए आपको नीचे बताएँ सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • आपको सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच में जाना हैं, जिस बैंक ब्रांच में आपने अपना बैंक अकाउंट ओपन करवा रखा हैं।
  • इसके बाद आपको बैंक ब्रांच में बैंक कर्मचारी को अपने बंद बैंक अकाउंट को चालू करने को बोलना हैं।
  • आपको बैंक कर्मचारी के द्वारा एक केवाईसी फॉर्म दिया जाएगा।
  • अब आपको इस केवाईसी फॉर्म को भरना हैं। इसमे आपको बैंक ब्रांच का नाम, दिनाँक, अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और आपका नाम जन्म दिनाँक, बैंक खाता संख्या आदि को लिखना हैं।
  • केवाईसी फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको इस केवाईसी फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी को अटैच कर देना हैं।
  • जैसे ही आप सभी आवश्यक डॉक्युमेंट के साथ केवाईसी फॉर्म को बैंक ब्रांच में जमा करवा देंगे।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट में लेनदेन (Transaction) करने को बोला जाएगा। आपको अपने बैंक अकाउंट में कुछ रुपये जैसे 100 रुपये या 500 रुपये जमा कराने के बाद वापिस निकलवा लेना हैं।

इस तरह से आप इस पूरी प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद अपने बंद बैंक अकाउंट को आसानी से वापिस चालू करा सकेंगे।

बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए कौन कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए ?

किसी भी बंद बैंक अकाउंट को वापिस चालू कराने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट (KYC Document) को अपनी बैंक ब्रांच में दे सकते हैं।

  1. पहचान प्रमाण (Identity Proof) – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि।
  2. पता प्रमाण (Address Proof) – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, बिजली का बिल आदि एड्रैस प्रूफ के लिए दे सकते हैं।

अपने बैंक अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए क्या करें ?

अपने बैंक खाता को बंद होने से बचाने के लिए आप निम्न सावधानी बरत सकते हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • बैंक अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में 1 साल में एक-दो बार लेनदेन जरूर करते रहना चाहिए। इससे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन होने से आपका बैंक अकाउंट बंद नहीं होगा।
  • अगर आप एसआईपी, म्यूचूअल फंड, इन्श्योरेन्स आदि में निवेश करते है तो आपको इनकी किस्त, लाभांश आदि को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर देना चाहिए। इससे बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन होने से बैंक खाता को बंद होने से बचाया जा सकता हैं।
  • अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन बिल पेमेंट्स करके या किसी को पैसा भेजकर, प्राप्त करके अपने बैंक अकाउंट में वित्तीय लेनदेन कर लेते है तो भी आपका बैंक अकाउंट बंद नहीं होता है।

Bank Account Chalu Kaise Kare से सम्बन्धित (FAQ)

बंद बैंक खाता चालू कराने का कितना पैसा लगता हैं ?

बंद बैंक अकाउंट को फिर से चालू कराने का कोई चार्ज नहीं लगता हैं। आप अपने बैंक की ब्रांच मे जाने के बाद केवाईसी फॉर्म भरने के बाद अपने बंद बैंक अकाउंट को चालू करा सकते हैं।

खाता बंद है या चालू कैसे पता करें ?

बैंक खाता बंद है या चालू पता करने के लिए आप अपने बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर से बात करके या बैंक ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं।

ऑनलाइन बंद बैंक खाता चालू कैसे करें ?

आप अपने बंद बैंक अकाउंट को ऑनलाइन चालू (Active) नहीं करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच मे विजिट करना होगा।

अन्य सम्बन्धित लेख –

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बंद बैंक खाता चालू कैसे करें ?बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
मोबाईल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें ?मोबाईल से नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?

Leave a Comment