सरकारी योजना व स्कॉलरशिप आदि का पैसा सीधे अपने बैंक खाता मे प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट एनपीसीआई से लिंक होना जरूरी है। आप भी अपने बैंक खाता को NPCI डीबीटी से लिंक कराना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। इस आर्टिकल मे हम आपको किसी भी बैंक खाते को NPCI से लिंक कैसे करें की पूरी प्रोसेस विस्तार से बताएंगे।
Bank Account Ko NPCI+DBT Se Link Kaise Kare
सरकारी योजनाओ (Government Scheme) से मिलने वाले लाभ का पैसा हमारे बैंक अकाउंट मे DBT यानि Direct Benefit Transfer के द्वारा सीधे हमारे बैंक अकाउंट मे भेजा जाता हैं। इसके लिए हमारे बैंक खाता मे आधार कार्ड और NPCI दोनों का लिंक होना जरूरी होता हैं।
आगे हम आपको बैंक खाता मे आधार सीडिंग (NPCI से Link) कैसे करें की ऑनलाइन और ऑफलाइन की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।
इसे भी पढिएँ :- किसी भी बैंक खाता मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़ें ?
How to Link Your Aadhar and Bank Account Through NPCI
अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे https://dbtbharat.gov.in ऑफिसियल साइट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –
- आपको अब होमपेज पर DOCUMENTS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद AADHAAR/UIDAI को सिलेक्ट कर लेना है।
- अब आपको बैंक अकाउंट मे आधार NPCI+DBT को चालू कराने के लिए Citizen Corner को सिलेक्ट करें।
- सिटीजन कॉर्नर मे अब आपके सामने सबसे लास्ट मे Background on Aadhaar Seeding on NPCI Mapper आएगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Linking/Seeding of Aadhaar Number in NPCI-Mapping for Receiving Direct Benefits फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और इसका एक प्रिन्ट निकाल लेना हैं।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को पूरा ध्यानपूर्वक भरना है। जैसे दिनाँक और बैंक ब्रांच का नाम और बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर और हस्ताक्षर करे।
- पूरा फॉर्म को भरने के बाद आपको इस फॉर्म को अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करना होगा।
- जैसे ही आप अपनी बैंक ब्रांच मे इस फॉर्म को जमा करवा देंगे। आपके बैंक अकाउंट मे NPCI+DBT के साथ लिंक कर दिया जाएगा।
इसे भी पढिएँ :- मोबाईल से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले ऑनलाइन ?
बैंक अकाउंट एनपीसीआई से लिंक कैसे करें से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
NPCI DBT को Bank Account के साथ कैसे जोड़ें ?
एनपीसीआई डीबीटी को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए आपको Direct Benefits Transfer यानि DBT की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद Documents के ऊपर क्लिक करने के बाद Citizen Corner को सिलेक्ट करने के बाद Background on Aadhaar Seeding on NPCI Mapper आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है। इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करा दें। आपके बैंक खाता मे एनपीसीआई डीबीटी लिंक कर दिया जाएगा।
PM KISAN का पैसा पाने हेतु आधार लिंक बैंक खाते को NPCI से लिंक कैसे करायें ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा पाने के लिए बैंक खाते को NPCI से लिंक कराना चाहते है तो इसकी पूरी प्रोसेस को इस आर्टिकल मे बताया है। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आसानी से अपने बैंक खाते को एनपीसीआई करवा सकते हैं।