Bank Account Mobile Number Change Application : बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड या लिंक मोबाईल नंबर के खो जाने या सिम कार्ड के खो जाने पर बैंक के द्वारा बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कराने की सुविधा प्रदान की जाती है। अगर आपके भी बैंक अकाउंट मे लिंक फोन नंबर बंद हो जाने के कारण या फिर आपने नया मोबाईल नंबर ले लिया इस कारण आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कराना चाहते है तो आप Bank Account Mobile Number Change Application लिखकर अपने बैंक मे देकर मोबाईल नंबर चेंज करा सकते है।

Bank Account Mobile Number Change Application

बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर के बंद होने जाने पर बैंक अकाउंट मे होने वाले लेनदेन से सम्बन्धित जानकारी हमारे को एसएमएस के द्वारा मोबाईल फोन पर प्राप्त नहीं हो पाती है। इसलिए आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर बंद हो गया है तो जल्द ही अपना नया मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवा लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – SBI बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

बैंक में मोबाईल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम, पता लिखे)

विषय – बैंक खाता मे रजिस्टर फोन नंबर चेंज कराने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं ____ (अपना पूरा नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या____(बैंक अकाउंट नंबर लिखें) हैं। मेरे बैंक खाता में रजिस्टर मोबाईल नंबर बंद हो जाने के कारण मुझे अपने बैंक खाता मे मेरा नया मोबाईल नंबर_____(नया फोन नंबर लिखे) रजिस्टर कराना है।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरा नया मोबाईल नंबर मेरे बैंक खाता मे रजिस्टर करने की कृपा करें। ताकि मुझे अपने बैंक अकाउंट मे होने वाले लेनदेन की जानकारी फोन पर प्राप्त हो सकें।

धन्यवाद !

खाताधारक का पूरा नाम –

बैंक खाता संख्या –

पूरा पता –

दिनाँक –

हस्ताक्षर –

bank me mobile number change krane ke liye application kaise likhe

इसे भी पढ़ें – किसी भी बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज करना सीखें ?

बैंक खाते में मोबाईल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

जयपुर (राजस्थान)

विषय – बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करवाने हेतु आवेदन-पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम सुनिल कुमार हैं। मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर XXXXX हैं। मेरा बैंक खाता मे लिंक मोबाईल नंबर बंद हो गया है। इस कारण मुझे अपने बैंक अकाउंट मे होने वाले लेनदेन की जानकारी एसएमएस के द्वारा प्राप्त नहीं हो पाती है।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर को चेंज करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

नाम –

बैंक खाता संख्या –

पता –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

इस तरह से आप किसी भी बैंक के खाता मे लिंक मोबाईल नंबर चेंज/अपडेट कराने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर दे सकते है।

SBI Bank Account Mobile Number Change Application in English

आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक में हैं। आप अपने बैंक अकाउंट में फोन नंबर बदलने के लिए अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। आप नीचे बताएं अनुसार बैंक मैनेजर को बैंक खाते में मोबाईल नंबर बदलने के लिए इंग्लिश में आवेदन-पत्र लिख सकते हैं।

To,

The Branch Manager

State Bank Of India

[Bank Branch Address]

Subject – Mobile Number Change Application

Sir/Madam,

I humbly request that my name is____(your name) and i am an account holder of your bank of the last 5 years. I want to change my current mobile number because because i have lost my mobile somewhere. Therefore, I wish to update my new mobile number of my savings bank account.

So, I urgently need to change my mobile number from_____(old mobile number to_____(new mobile number).

Thanking You,

Yours Faithfully,

Name –

Bank Account Number –

Mobile Number –

Signature –

Date –

बैंक के द्वारा बैंक खाता मे मोबाईल नंबर चेंज कराने का फॉर्म भी उपलब्ध कराया जाता है। अगर आपको बैंक ब्रांच से बैंक अकाउंट मे मोबाईल चेंज आवेदन फॉर्म प्राप्त नहीं होता है तो आप इस तरह से एक एप्लीकेशन लिखकर भी बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर अपडेट करा सकते हैं।

बैंक खाते में मोबाईल नंबर कैसे चेंज करें – जानें पूरी प्रोसेस ?

अपने बैंक अकाउंट में लिंक फोन नंबर बंद हो जाने के कारण आप अपना नया मोबाईल नंबर अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक या रजिस्टर कराना चाहते हैं। बैंक अकाउंट में लिंक मोबाईल नंबर चेंज कराने का सबसे आसान तरीका हैं। अपने बैंक की ब्रांच में जाकर बैंक अकाउंट मोबाईल नंबर चेंज फॉर्म भरकर अपने बैंक खाता में लिंक मोबाईल नंबर चेंज/अपडेट कराना। आप इस तरीके से आसानी से अपने बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर को चेंज करा पाएंगे।

बैंक खाता मे मोबाईल नंबर अपडेट कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें (FAQ)

बैंक मे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए क्या करना पड़ता हैं ?

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए आपको बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए आवेदन फॉर्म भरकर या एक एप्लीकेशन लिखकर देना होता है। इसके अलावा आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को इंटरनेट बैंकिंग की मदद से चेंज कर सकते है।

Leave a Comment