आपने भी अपने बैंक अकाउंट से किसी भी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया है, फिर भी आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट गया है। अगर आप भी अपने बैंक खाते से पैसा कटने की समस्या से परेशान है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bank Account Se Paisa Kat Jane Per Application कैसे लिखते हैं इसके बारें में बता रहे है।

अपने बैंक अकाउंट से बिना किसी लेनदेन (ट्रांजेक्शन) किए बगैर ही पैसा कट जाने पर आप अपने बैंक के बैंक मैनेजर को इस तरह से एक एप्लीकेशन लिखकर दें सकते हैं। आवेदन पत्र का हिंदी में फॉर्मेट आपको हम बता रहे हैं।
इसे भी पढिएं – बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
अपने अकाउंट से पैसा कट जानें पर क्या करें ?
आपके बैंक अकाउंट से बिना आपने कोई लेनदेन नहीं किया है फिर भी आपके बैंक खाते से पैसा कट गया है तो सबसे पहले हम जान लेते है आपको क्या करना है –
- बैंक खाता से पैसा कट जाने पर सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग की मदद से अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चेक करना है। किस कारण से आपके बैंक अकाउंट से पैसा काटा गया है।
- अगर बैंक के द्वारा कोई Services जैसे – एसएमएस अलर्ट चार्ज, एटीएम सेवा चार्ज आदि का पैसा काटा गया है तो आपको अकाउंट स्टेटमेंट मे इसका विवरण देखने को मिल जाएगा।
- अगर आपको अकाउंट स्टेटमेंट से भी बैंक अकाउंट से पैसा कटने के सही कारण मालूम नहीं चल पा रहा है तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है।
- इसके अलावा आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट नंबर या अपनी बैंक पासबुक बैंक मैनेजर को देकर भी अपने बैंक अकाउंट से पैसा कटने का कारण उचित कारण जान सकते है। आपके बैंक खाता से किस वजह से पैसा कटा है।
इसे भी पढिएँ :- अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट ऐसे खुलवाएं ?
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें हिन्दी मे ?
बैंक अकाउंट से रुपये कट जाने पर आप अपनी बैंक ब्रांच के मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर देना चाहते है तो नीचे बताएं फॉर्मेट के अनुसार लिख सकते है –
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम, पता लिखें)
विषय – बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने के कारण।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम______(अपना नाम लिखें) हैं। में आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या_____(अपने बैंक खाता नंबर लिखें) है। श्रीमान में पिछले पाँच साल से आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूँ।
लेकिन कल दिन मे मेरे बैंक अकाउंट से 1000 रुपये की राशि अपने आप ही कट गई। मैंने किसी तरह का अपने बैंक अकाउंट से लेनदेन भी नहीं किया हैं।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे बैंक अकाउंट से पैसा कटने का कारण का पता लगाएँ, और जल्द ही मेरे बैंक अकाउंट से कटने वाली धनराशि मेरे अकाउंट मे वापिस लौटाने की कृपा करें।
सधन्यवाद !
खाताधारक का नाम –
बैंक खाता संख्या –
पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –

ऊपर बताएं फॉर्मेट के अनुसार आप अपने बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एक एप्लीकेशन लिखकर अपनी बैंक ब्रांच मे दे सकते है और बैंक अकाउंट से पैसा कटने का कारण मालूम कर सकते हैं।
इसे भी पढिएँ – बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Bank Account Se Paisa Kat Jane Per Application से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर शिकायत कैसे लिखें ?
बैंक अकाउंट से पैसा कट गया है तो आप अपने बैंक बैंक मे एक शिकायत पत्र लिखकर दे सकते है। शिकायत पत्र मे आपको पूरा विवरण जरूर लिखना है। आपके बैंक अकाउंट से कितने रुपये कटे है और किस दिनाँक को रुपए कटे है। इस तरह पूरा विवरण लिखने के बाद आप शिकायत पत्र लिख सकते हैं।
बैंक खाता से पैसा कट जाएं तो क्या करें ?
बैंक खाता से पैसा कट जाने पर आपको सबसे पहले अपना अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करना चाहिए। आपको अकाउंट स्टेटमेंट मे इसका विवरण मिल जाएगा। इसके अलावा आप बैंक ब्रांच मे जाकर भी अकाउंट से पैसा कटने का कारण जान सकते हैं।
बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
अगर आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट गया है और आप अपने बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर देना चाहते है तो आप दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है।
उम्मीद है दोस्तों अगर आपके भी बैंक अकाउंट से पैसा कट गया तो आप इस तरह से एप्लीकेशन लिख पाएंगे। आपको कोई सवाल है तो आप कमेन्ट करके हमारे को जरूर पूछे। हम आपके सभी कमेन्ट का जरूर जवाब देंगे।