आपका किसी भी बैंक मे बैंक अकाउंट है और आप अभी जिस स्थान पर निवास कर रहे है। उस स्थान से आपके बैंक की ब्रांच काफी दूर है। इस कारण आपको बैंक से सम्बन्धित कार्यों को पूरा करने के लिए काफी परेशानी होती है तो आप अपने बैंक अकाउंट को अपने नजदीकी उस बैंक की ब्रांच मे ट्रांसफर करवा सकते हैं।
आज के समय Bank Account Transfer कराना काफी आसान है। आप एक बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक के मैनेजर को देने के बाद आसानी से एक बैंक ब्रांच से दूसरी बैंक ब्रांच मे अपने बैंक खाता को ट्रांसफर करा पाएंगे।

अपनी बैंक ब्रांच चेंज या बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखना है। हम आपको नीचे डिटेल्स से बता रहे है –
- आपको एप्लीकेशन मे बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने का कारण जरूर लिखना हैं। आप किस कारण से अपने बैंक अकाउंट को दूसरी बैंक ब्रांच मे ट्रांसफर करा रहे हैं।
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन मे आपको बैंक ब्रांच का कोड जरूर लिखना हैं। आप जिस बैंक ब्रांच मे अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं।
- अपनी बैंक पासबुक मे आपका नाम है। आपको अपना पूरा नाम, जन्म दिनाँक, बैंक अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी आदि की जानकारी जरूर लिखनी हैं।
आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर आवेदन-पत्र लिखते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखना हैं।
इसे भी पढिएँ :- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Bank Account Transfer Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम लिखें )
( बैंक ब्रांच का पूरा एड्रैस लिखें )
विषय – बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम________(अपना नाम लिखे) हैं। में आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। आपकी बैंक ब्रांच मे मेरा बचत खाता है। जिसका बैंक अकाउंट नंबर_______(बैंक अकाउंट नंबर लिखे) हैं। पिछले महीने मेरा स्थानांतरण यहाँ से 100 किलोमीटर दूर हो गया हैं। जिसके कारण मुझे अपने बैंक अकाउंट मे लेनदेन करने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण मे अपने इस बैंक अकाउंट को____ (उस बैंक ब्रांच का नाम और ब्रांच कोड लिखे जहाँ अकाउंट ट्रांसफर कराना चाहते हैं) ट्रांसफर कराना चाहता हूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे इस बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
खाताधारक का नाम –
बैंक खाता संख्या –
मोबाईल नंबर –
एड्रैस –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
इस तरह से आप अपने बैंक अकाउंट को एक बैंक ब्रांच से दूसरी बैंक ब्रांच मे ट्रांसफर कराने के लिए एक एप्लीकेशन लिखकर बैंक मे दे सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसकर करा सकते हैं।
इसे भी पढिएँ :- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
Bank Account Transfer Application Kaise Likhen से सम्बन्धित (FAQ)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे है और आप अपने बैंक अकाउंट को किसी अन्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच मे ट्रांसफर कराना चाहते है तो ऊपर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आप एसबीआई बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिन मे हो जाता हैं ?
बैंक अकाउंट ट्रांसफर के लिए बैंक मे आवेदन करने के बाद आमतौर पर एक से दो कार्यदिवस मे बैंक अकाउंट को ट्रांसफर कर दिया जाता हैं।