किसी भी बैंक मे हमारे अपने बैंक अकाउंट से सम्बन्धित कार्य जैसे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के साथ ही एटीएम कार्ड अप्लाई कराने के लिए बैंक मे एप्लीकेशन लिखकर देना होता है। आप भी अपने बैंक मे एप्लीकेशन लिखना चाहते है लेकिन आपको बैंक एप्लीकेशन फॉर्मेट पता नहीं है की बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है।

आज हम आपको बैंक मैनेजेर को एप्लीकेशन कैसे लिखते है की पूरी जानकारी देने जा रहे है। ताकि आप भी अपने बैंक अकाउंट से सम्बन्धित किसी कार्य को पूरा कराने के लिए खुद से आसानी से Bank Application in Hindi में लिखकर दे सकें।
बैंक मे आवेदन पत्र लिखकर क्यों देना पड़ता है ?
बैंक अकाउंट से सम्बन्धित बहुत सारे कार्य होते है। जिनको पूरा कराने के लिए ग्राहक को बैंक मे एप्लीकेशन लिखकर देना होता हैं जैसे –
- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन पत्र लिखकर देना।
- बैंक खाता मे लिंक मोबाईल नंबर चेंज कराने हेतु
- बैंक अकाउंट का विवरण (स्टेटमेंट) प्राप्त करने लिए।
- नई चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखना।
- बैंक अकाउंट मे नाम सुधार कराने, नया एड्रैस अपडेट कराने जैसे कार्यों के लिए आपको अपने बैंक मे एक एप्लीकेशन लिखकर देना पड़ता है।
इसे भी पढिएं – बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
Bank Application Format in Hindi
किसी भी बैंक मे एप्लीकेशन लिखने के लिए आप नीचे बताएं फॉर्मेट को फॉलो करते हुए आसानी से खुद से बैंक मे एप्लीकेशन लिख सकते है।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम लिखें जिस बैंक मे आपका अकाउंट है)
(बैंक ब्रांच का नाम, पूरा पता लिखे)
विषय – एप्लीकेशन लिखने का पूरा कारण यहाँ पर लिखें
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम_____(अपना नाम लिखे) है। में आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ मेरा बैंक अकाउंट नंबर_____(अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। (यहाँ पर आपको एप्लीकेशन लिखने का कारण विस्तार से लिखना है। आप किस कारण यह एप्लीकेशन लिख रहे है)
अत: आपसे निवेदन है की आप जल्द से जल्द मेरे______(जैसे – मेरे बैंक अकाउंट को ट्रांसफर) कराने की की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
नाम –
खाता संख्या –
पूरा पता –
मोबाईल नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
बैंक मे एप्लीकेशन लिखने का यह आसान फॉर्मेट है। इस तरह से आपका किसी भी बैंक मे अकाउंट है तो आप आसानी से बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर दे सकते है।
बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
अगर आप अपने बैंक के मैनेजर को एक आवेदन-पत्र लिखकर देना चाहते है तो आप इस तरह से बैंक मैनेजेर को एप्लीकेशन लिख सकते है –
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
मानसरोवर, जयपुर (राजस्थान)
विषय – बैंक अकाउंट मे आधार कार्ड लिंक कराने हेतु आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम राधेश्याम कुमार है। मेरा बैंक अकाउंट पिछले 6 साल से आपकी बैंक ब्रांच मे है। जिसका बैंक अकाउंट नंबर XXXXXX हैं। मेरे बैंक अकाउंट मे मेरा आधार कार्ड नंबर लिंक नहीं है। मेरे आधार कार्ड नंबर_______( आधार कार्ड के नंबर लिखे) हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट मे मेरे आधार कार्ड नंबर लिंक करने की कृपा करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
खाताधारक का नाम – राधेश्याम कुमार
बैंक खाता संख्या –
पूरा पता –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
इसे भी पढिएँ :- बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन लिखना सीखें ?
बैंक मे आवेदन-पत्र लिखने को लेकर आपके कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।