बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं | Application For Bank Manager in Hindi

आज के इस डिजिटल जमाने मे लगभग सभी के पास किसी न किसी बैंक का बैंक खाता (Account) जरूर मिल जाता हैं। क्योंकि बैंक खाता होने से हम अपनी कमाई से होने वाली बचत को अपने बैंक अकाउंट मे जमा करवा सकते है। जब जरूरत हो हम अपने बैंक अकाउंट से वापिस निकलवा सकते है। इसके साथ हमारा ही बैंक खाता होने पर हम किसी से बैंक अकाउंट मे पैसा ट्रांसफर कर सकते है और पैसा बैंक अकाउंट मे प्राप्त भी कर सकते हैं।

Bank Manager Ko Application Kaise Likhe

लेकिन कही बार हमारे को अपने बैंक अकाउंट मे कोई सुधार कराने या बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर अपडेट कराना हो तो हमारे को बैंक के द्वारा बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखकर देने को बोला जाता हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों को एप्लीकेशन लिखना नहीं आने के कारण वे खुद से एप्लीकेशन नहीं लिख पाते हैं।

आज हम आपको Application Bank Manager in Hindi का फॉर्मेट बता रहे हैं। ताकि जब भी आपको अपने बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना हो तो आप बिना किसी की मदद लिए बगैर ही खुद से एप्लीकेशन लिख सकें।

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Bank Manager Ko Application Kaise Likhe

अपने बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना सीखने से पहले हम देख लेते है की हमारे को बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कब लिखने की जरूरत पड़ती हैं।

  • बैंक अकाउंट मे कोई सुधार कराने से नाम की स्पेलिंग मे सुधार कराने, एड्रैस मे सुधार कराने के लिए।
  • अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर अपडेट नहीं होने पर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने के लिए।
  • बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए।
  • बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज/अपडेट कराने हेतु।
  • चेक बुक, एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन लिखना।
  • बंद बैंक अकाउंट को वापिस चालू कराने के लिए आदि कार्यों कराने के लिए हमारे को बैंक के मैनेजर को एप्लीकेशन लिखकर देना पड़ता हैं।

अब हम बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट देख लेते हैं। आपको बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन किस तरह से लिखना हैं।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिन्दी में – फॉर्मेट

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(अपने बैंक का नाम लिखें)

(बैंक ब्रांच का नाम, एड्रैस लिखें)

विषय – आप एप्लीकेशन किस कार्य के लिए लिख रहे है उसके बारें मे लिखें।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का पिछले 4 साल से खाताधारक हूँ। आपकी बैंक ब्रांच मे मेरा बचत खाता हैं। जिसका बैंक अकाउंट नंबर (अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें) हैं। मेरे बैंक अकाउंट मे मेरा मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं है। (आपको अपना एप्लीकेशन लिखने का कारण लिखना है) इस कारण मुझे अपने बैंक अकाउंट से सम्बन्धित जानकारी फोन पर प्राप्त नहीं हो पाती है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे बैंक अकाउंट मे मेरे मोबाईल नंबर (मोबाईल नंबर लिखें) रजिस्टर कराने की कृपा करें। जिसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

[आपका नाम लिखें]

[अकाउंट नंबर लिखें]

[अपने हस्ताक्षर करें]

[दिनाँक लिखें]

यह किसी भी बैंक के मैनेजर को हिन्दी मे एप्लीकेशन लिखने का आसान सा फॉर्मेट हैं। आप भी इस तरह से जब भी आपको बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़े तो लिख सकते हैं।

बंद बैंक अकाउंट को चालू कराने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

जयपुर (राजस्थान)

विषय – बंद बैंक अकाउंट को वापिस चालू कराने के लिए आवेदन-पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम रामू हैं। में आपके एसबीआई बैंक का पिछले 5 साल से खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या 12345XXXX हैं। पिछले एक साल से मेरे बैंक अकाउंट मे कोई लेनदेन नहीं होने से मेरा बैंक अकाउंट बंद हो गया हैं। इस कारण मे अपने बैंक अकाउंट पैसों का लेनदेन नहीं कर पा रहा हूँ।

अत: आपसे निवेदन है आप मेरे बैंक अकाउंट को फिर से चालू कराने की कृपा करें। ताकि मे अपने बैंक अकाउंट मे पैसे जमा करवा और निकलवा सकूँ। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आवश्यक केवाईसी डॉक्युमेंट्स की प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।

सधन्यवाद !

नाम – रामू

बैंक खाता संख्या –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

दिनाँक –

आप इस तरह से बैंक अकाउंट से सम्बन्धित किसी भी कार्य को करवाने के लिए अपनी बैंक ब्रांच के मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

बैंक एप्लीकेशन से सम्बन्धित आर्टिकल –

बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?बैंक खाता से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन लिखें ?
बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन-पत्र

Bank Manager Ko Application Kaise Likhe से सम्बन्धित (FAQ)

एसबीआई बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक ब्रांच के मैनेजर को एप्लिकेशन लिखने का फॉर्मेट आपको इस आर्टिकल मे बताया गया है। आप इस फॉर्मेट के अनुसार आसानी से एसबीआई बैंक मे एप्लीकेशन लिख पाएंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा मे एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सभी बैंक मे एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट समान ही होता है। आपको बैंक के नाम मे अपने बैंक का नाम लिखना होता हैं। जैसे अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा मे एप्लीकेशन लिख रहे है तो आपको बैंक के नाम मे बैंक ऑफ बड़ौदा लिख देना है और आप किस कार्य के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है। उसका विषय जरूर लिख दें।

Leave a Comment