बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे निकाले मोबाईल से

पहले हमारे को अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अपनी बैंक ब्रांच मे जाने के लिए एक एप्लीकेशन लिखकर देना पड़ता था। तब जाकर हमारे को बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त होता था। लेकिन आज का समय इंटरनेट का है अब आप ऑनलाइन फोन से ही अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

जैसे अगर आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा मे है तो आप घर बैठे ही मोबाईल से Bank Of Baroda Account Statement Download कर सकते है। अब आपको बैंक ब्रांच मे जाने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल मे बॉब अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना सिखाएंगे।

bank of baroda account statement kaise nikale

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट दो तरीकों से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। आप मोबाईल से 1 महिना, 6 महिना और 1 साल का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड आसानी से कर सकते हैं। बॉब अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के दोनों तरीके है –

  • इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना।
  • bob World App से बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट निकालना।

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले ?

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले बैंक Bank Of Baroda की ऑफिसियल साइट को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको नीचे बताएं स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद Retail User Login के बटन पर क्लिक करना हैं।
bob account statement download
  • अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग User ID और पासवर्ड को टाइप करे और Login के बटन पर क्लिक करें।
bank of baroda account statement
  • अब आप इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन हो जाएंगे। आपको Accounts को सिलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद आपको More Details के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Account Summary को सिलेक्ट करना है।
internet banking se bank of baroda account statement kaise nikale
  • आपके सामने अकाउंट नंबर, खाता धारक का नाम, ब्रांच और बैंक बैलेंस आदि की जानकारी आ जाएगी। आपको यहाँ पर दिख रहे थ्री डॉट के ऊपर क्लिक करना है।
bank of baroda account statement kaise nikale online
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है और Generate Account Statement के ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब आपको अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है और Generate Account Statement के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • आप कितने दिन, महीने का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है। जैसे लास्ट 15 ट्रांजेक्शन, 7 दिन, 14 दिन आदि को सिलेक्ट और करे।
bob net banking account statement
  • अब नीचे आपको अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
bank of baroda ke khata ka statement kaise nikale
  • आपको बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ़ के आइकन पर क्लिक करना है।
bank of baroda account statement mobile se

जैसे ही आप पीडीएफ़ आइकन के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके मोबाईल फोन मे इस तरह से बॉब अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।

इसे भी पढिएँ :- बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

बॉब वर्ल्ड ऐप्प से बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें ?

मोबाईल बैंकिंग यानि बॉब वर्ल्ड ऐप से बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई प्रोसेस को आपको फॉलो करना होगा –

  • आपको दोस्तों सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से bob world मोबाईल बैंकिंग ऐप को अपने मोबाईल फोन मे इंस्टाल कर लेना है।
  • अगर आपने बॉब वर्ल्ड पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो सबसे पहले आपको बॉब वर्ल्ड रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने लॉगिन पिन को टाइप करने के बाद बॉब वर्ल्ड ऐप मे लॉगिन कर लेना है।
  • अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए अब आपको Request Services के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब Account Statement के ऑप्शन को आपको सिलेक्ट करना है।
  • अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे और आप किस दिनाँक से लेकर किस दिनाँक तक का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है उस दिनाँक को सिलेक्ट करें और Email Statement के बटन पर क्लिक करे दे।
  • आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आपके अकाउंट स्टेटमेंट को सेंद कर दिया जाएगा।
  • जैसे ही आप ईमेल पर प्राप्त पीडीएफ़ अकाउंट स्टेटमेंट को ओपन करेंगे। आपसे पासवर्ड टाइप करने को बोला जाएगा।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ के पासवर्ड आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर ही होता है।
  • आप जैसे ही पासवर्ड मे अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर/लिंक मोबाईल नंबर को टाइप करेंगे। आपका अकाउंट स्टेटमेंट ओपन हो जाएगा।

यह है दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट का स्टेटमेंट मोबाईल से निकालने के तरीके है। जिनके द्वारा आप खुद से ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

इसे भी पढिएँ :- बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करें ?

Bank Of Baroda Account Statement Kaise Nikale से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

बैंक ऑफ बड़ौदा का 6 महिना का स्टेटमेंट कैसे निकालें ?

बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट का पिछले 6 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट आप बॉब नेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद अपने अकाउंट नंबर और डेट को सिलेक्ट करने के बाद निकाल सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक चेक करने के लिए आपको अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से 8468001122 (Toll Free Number) पर मिस कॉल करना है। इसके बाद आपको वापिस एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसमे आप अपने बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment