मोबाईल से ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी कैसे पता करें ?

बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए अगर आपको अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी की जरूरत हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन Bank of Baroda User id Kaise Pata Kare की जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहें हैं।

Bank of Baroda User id Kaise Pata Kare

फोन से ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी (Customer id) मालूम करना बहुत आसान हैं। आप बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाईट पर जाने के बाद मात्र कुछ ही मिनटों में अपने बैंक अकाउंट की यूजर आईडी पता कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

How To Get Bank Of Baroda User id Online

बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी मालूम करने के लिए आपको अपने मोबाईल में बैंक फ़ो बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.bankofbaroda.in/ को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आप इस प्रोसेस को फॉलो करें –

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की साइट ओपन होने के बाद Digital Products के ऊपर क्लिक करके bob world internet Banking को सिलेक्ट करें।
bank of baroda user id kaise pata kare
  • इसके बाद Retail User Login बटन पर क्लिक कर दें।
mobile se bob user kaise pata kare
  • आपके सामने अब बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए User id टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा। लेकिन अगर आपको अपनी यूजर आईडी मालूम नहीं हैं तो Forgot User ID बटन पर क्लिक करना होगा।
how to check bob user id online
  • अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक अकाउंट नंबर टाइप करें। Mobile Number और Email id में से किसी ए ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अगर आप मोबाईल नंबर को सिलेक्ट करते हैं तो अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाईल नंबर को टाइप करें और Continue बटन पर क्लिक करना हैं।
how to get bob customer id online
  • आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको ओटीपी को टाइप करना हैं और Continue करना हैं।
bob user id
  • जैसे ही आप ओटीपी को टाइप करने के बाद कॉन्टिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। अब आपकी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अकाउंट की यूजर आईडी आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
bob user id check

इस तरह से दोस्तों आप भी अपने बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट की यूजर आईडी मालूम नहीं होने पर आसानी से अपने बॉब बैंक अकाउंट की यूजर आईडी ऑनलाइन पता कर सके हैं।

इसे भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

आपके दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी ऑनलाइन मोबाईल से कैसे पता करें को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment