बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें | Change Mobile Number in Bank Account

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे कि बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कैसे किया जाता है। कही बार हमारे को अपने बैंक खाता के साथ लिंक फोन नंबर को अपडेट करने की जरूरत पड़ती है। आगे हम आपको Change Mobile Number in Bank Account के आसान से तरीके विस्तार से बताएंगे।

Change Mobile Number in Bank Account

आप अपने बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेंज करा सकते हैं। बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कराने के सभी तरीकों के बारे हम आज जानेंगे।

How To Change Register Phone Number in Bank Account

सबसे पहले हम बात करेंगे की हमारे को बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कराने की जरूरत कब पड़ती हैं –

  • बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के खो जाने पर।
  • बैंक खाता मे लिंक फोन नंबर के किसी वजह से बंद हो जाने पर हमारे को बैंक अकाउंट मे नया मोबाईल नंबर लिंक करवाना पड़ता है।
  • नया सिम लेने पर नया मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट मे रजिस्टर कराने हेतु।

इसे भी पढिएँ :- मोबाईल से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें ?

3 Ways To Change Mobile Number in Bank Account

बैंक अकाउंट मे लिंक/रजिस्टर फोन नंबर को चेंज करने के 3 तरीके हम आपको बता रहे है। आप बताएं गए तरीकों मे से किसी भी एक तरीके से बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर को बदल सकते हैं।

नेट बैंकिंग से बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

बैंक खाता मे ऑनलाइन घर बैठे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें के बारे मे बात करे तो नेटबैंकिंग की मदद से आप ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर को बदल सकते हैं। चलिए हम यहाँ पर हम नेटबैंकिंग से एसबीआई बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करने की पूरी प्रोसेस को विस्तार से देख लेते है –

  • आपको सबसे SBI बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद नेटबैंकिंग के यूजर नेम और पासवर्ड को टाइप करने के बाद एसबीआई नेटबैंकिंग मे लॉगिन कर लेना हैं।
  • अब आपको My Accounts & Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद My Profile पर क्लिक करे। और अपने प्रोफाइल पासवर्ड को टाइप करने के बाद Submit करे।
  • अब आपके सामने आपके Personal Details जैसे Name, Email id, Mobile Number आ जाएंगे।
  • आपके बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर के सामने आपको 2 ऑप्शन पहला Change Mobile Number (Through Branch) और दूसरा Change Mobile Number-Domestic Only (Through ATM) देखने को मिलेगा।
  • आपको बिना बैंक ब्रांच मे गए बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए दूसरा वाला ऑप्शन Change Mobile Number-Domestic Only (Through ATM) को सिलेक्ट कर लेना है।
  • अब Enter New Mobile Number मे आपने अपने बैंक अकाउंट मे जो नया मोबाईल नंबर रजिस्टर कराना चाहते है टाइप करे और Submit करे।
  • अब आपको IRATA Internet Banking Request Approval Through ATM को सिलेक्ट करना है और Proceed पर क्लिक कर दे।
  • अपने अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे और Proceed करे।
  • अपने कार्ड नंबर को Select करे और Confirm के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपको अपने एटीएम कार्ड की जानकारी को भरे और Proceed पर क्लिक करे।
  • आपके सामने अब Thanks for registering Mobile Number का मैसेज आ जाएगा। और आपके पुराने वाले मोबाईल नंबर पर एक IRATA No. भेज दिया जाएगा।
  • आपको अब अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन पर चले जाना है। और एटीएम मशीन मे अपना एटीएम कार्ड लगा देना है।
  • एटीएम स्क्रीन पर अब आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब Internet Banking Request Approval के पर क्लिक करे। अब आपको पुराने मोबाईल नंबर पर प्राप्त 10 Digit के IRATA No. को टाइप करना है और Correct पर क्लिक करना है।
  • अपने अकाउंट के टाइप को सिलेक्ट करे। इसके बाद आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज होने का मैसेज आ जाएगा।

इस तरह से आप एसबीआई नेटबैंकिंग की मदद से एसबीआई बैंक खाता मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को ऑनलाइन चेंज कर सकते है।

एटीएम मशीन से बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर कैसे बदलें ?

अगर आप भी एटीएम मशीन से अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज चाहते है तो हम यहाँ पर आपको एसबीआई एटीएम मशीन से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अकाउंट मे रजिस्टर फोन नंबर को चेंज/बदलने करने की प्रोसेस बता रहे है –

  • आपको सबसे पहले अपने नजदीक के एसबीआई बैंक के एटीएम पर चले जाना है। और एटीएम मशीन मे अपने एसबीआई एटीएम कार्ड को लगा देना है।
  • अब आपको Language को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद Transaction मे आपको Banking को सिलेक्ट करना है।
  • Please Select Transaction मे अब Registration को सिलेक्ट करे।
  • आपके सामने अब Mobile Number Registration का ऑप्शन आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब Change Mobile Number पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को टाइप करना है और Press if Correct पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन को टाइप करना है।
  • अब आपको नया मोबाईल नंबर दर्ज करना है। जो आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर कराना चाहते है और Press if Correct पर क्लिक कर दे।
  • एक बार आपको फिर से उसे मोबाईल नंबर को Re-Enter यानि दुबारा टाइप करना है।
  • आपके पुराने मोबाईल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर है और नए मोबाईल नंबर जो आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर कराना चाहते है उस पर ओटीपी और Reference Number भेजा जाएगा।
  • आपको दोनों मोबाईल नंबर से इस ओटीपी और रेफरेंस नंबर को 567676 नंबर पर Within 4 Hours मे सेंड कर देना है।

इसके बाद आपके एसबीआई बैंक अकाउंट मे पुराने मोबाईल नंबर को चेंज करके आपके नया मोबाईल नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे कराएं ?

तीसरा और आखिरी तरीका है ऑफलाइन अपने बैंक की ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज करवाना।

  • बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कराने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच मे जाना है।
  • बैंक ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक कर्मचारी को अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर करने के बारे मे बताना है।
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी के द्वारा आपको एक Bank Account Mobile Number Change Form दे दिया जाएगा।
  • आपको अब इस फॉर्म को भरना है। जैसे बैंक ब्रांच का नाम, दिनाँक, खाता धारक का नाम, खाता संख्या, नया मोबाईल नंबर जो आप अपने बैंक अकाउंट मे लिंक कराना चाहते है।
  • अंत मे अपने हस्ताक्षर करने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी को अटैच करने के बाद अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा देना है।
  • अब आपके बैंक अकाउंट मे आपके पुराने मोबाईल नंबर की जगह नए मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर देंगे।

यह 3 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके है जिनके द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट मे लिंक / रजिस्टर मोबाईल नंबर को आसानी से चेंज या अपडेट करा सकते है।

इसे भी पढिएँ :- पर्सनल लोन कैसे लें ? ब्याजदर, दस्तावेज, शर्ते पूरी जानकारी

Change Mobile Number in Bank Account से सम्बन्धित (FAQ)

बैंक अकाउंट मे ऑनलाइन मोबाईल नंबर कैसे बदलें ?

बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को नेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन चेंज किया जा सकता हैं।

बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज होने मे कितने दिन लगता हैं ?

बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज करने का फॉर्म भरकर जमा करवाने के लगभग कुछ घंटों के बाद ही या 1 से 2 कार्यदिवस मे मोबाईल नंबर को चेंज कर दिया जाता है।

निष्कर्ष – हमने आपको इस आर्टिकल मे बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर को चेंज करने का तरीका बताया है। उम्मीद है इस आर्टिको को आप पूरा पढ़ने के बाद आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर को चेंज कर पाएंगे। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को शेयर जरूर करें।

Leave a Comment