आपके पास भी बैंक अकाउंट है लेकिन अभी तक आपके पास चेक बुक नहीं है तो आप अपने बैंक अकाउंट मे चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल मे ऑनलाइन फोन से घर बैठे Cheque Book Apply Online कैसे करे की जानकारी देने जा रहे है। अगर आपके पास भी चेक बुक नहीं है तो आप इस तरह से ऑनलाइन चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है और घर बैठे ही नई चेक बुक प्राप्त कर सकते हैं।
नई चेक बुक के लिए ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग की मदद से आवेदन किया जा सकता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार 25, 50 या 100 चेक लीव्ज की चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं।
SBI Cheque Book Online Apply Kaise Kare
सबसे पहले हम एसबीआई चेक बुक Yono SBI मोबाईल बैंकिंग ऐप की मदद से अप्लाई करने की प्रोसेस देख लेते है। योनो एसबीआई ऐप से चेक बुक अप्लाई कैसे करें –
- योनो एसबीआई मोबाईल बैंकिंग ऐप मे सबसे पहले आपको अपने लॉगिन MPIN को टाइप करने के बाद लॉगिन कर लेना हैं।
- इसके बाद आपको Service Request के ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं। और इसके बाद आपको View More के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यहाँ पर Cheques दिखाई देगा। आपको एसबीआई चेक बुक अप्लाई करने के लिए Cheques पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब Request Cheque Book आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- अपने Bank Account को Select करे और आप कितने लीव्ज चेक की चेक बुक अप्लाई करना चाहते है। Number of leaves required पर क्लिक करके सिलेक्ट करे। नीचे शर्तों को Accept करे और Next करे।
- अपना Delivery Address Select करे और Next पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपने जो डिटेल्स भरी है आ जाएगी। आपको सभी डिटेल्स को चेक करना है और Confirm पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपकी एसबीआई बैंक चेक बुक अप्लाई हो जाएगी और आपके सामने Thank You लिखा हुआ आ जाएगा।
इस तरह से आप योनो एसबीआई से चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। दूसरा ऑनलाइन तरीका इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई चेक बुक अप्लाई करना आगे हम विस्तार से देख लेते है।
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा चेक बुक अप्लाई कैसे करें ?
इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन अबई चेक बुक के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताएं सभी प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा चेक बुक के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई नेट बैंकिंग मे लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Request & Enquiries के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद More को सिलेक्ट करना है।
- आपके सामने Cheque Book Request आ जाएगा। आपको चेक बुक अप्लाई करने के लिए इस पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको Cheque Book Request को सिलेक्ट करना है।
- अपना बैंक अकाउंट नंबर सिलेक्ट करे। Number of Cheque Book मे आपको कितनी चेक बुक की जरूरत है। उसे टाइप करे और Number of Cheque Leaves मे आपको कितने चेक लीव्ज चाहिए टाइप करे और Submit करे ।
- चेक बुक आपको किस एड्रैस पर चाहिए। अपना एड्रैस को सिलेक्ट करे और Submit करे। आपके मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप कर दे। जैसे ही आप अब सबमिट के बटन पर आप क्लिक करेंगे। चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगी।
यह दो आसान से तरीके है जिनके द्वारा आप बिना बैंक ब्रांच मे गए बगैर ही घर बैठे मोबाईल से ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई कर सकते है।
Cheque Book Online Apply Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
मोबाईल से चेक बुक अप्लाई कैसे करते हैं ?
मोबाईल से ऑनलाइन चेक बुक के लिए मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा चेक बुक अप्लाई किया जा सकता हैं।
चेक बुक कितने दिन मे आ जाती हैं ?
नई चेक बुक के लिए आवेदन करने के बाद लगभग 5 से 10 कार्यदिवस मे आपके एड्रैस पर चेक बुक भेज दी जाती है।
चेक बुक का कितने रुपये चार्ज लगता हैं ?
अगर हम एसबीआई बैंक चेक बुक चार्ज की बात करे तो आपको पहली 10 चेक लीव्ज फ्री मिलती है एक फाइनेंशियल ईयर मे इसके बाद 10 Leaf Cheque Book का 40 रुपये + जीएसटी और 25 Leaf Cheque Book का 75 रुपये + जीएसटी लिया जाता है। आप नई एसबीआई चेक बुक चार्ज शुल्क एसबीआई चेक बुक अप्लाई करते समय एसबीआई की ऑफिसियल साइट से चेक कर सकते हैं।