Customer id क्या होती है | Customer id Kaise Pata Kare

आप भी दोस्तों अपनी बैंक कस्टमर आईडी पता करना चाहते है ? लेकिन आपको मालूम नहीं है की कस्टमर आईडी कैसे पता करते है। आज के इस लेख मे हम आपको कस्टमर आईडी क्या है, कस्टमर आईडी कितने नंबर की होती है और ऑनलाइन या ऑफलाइन Customer id Kaise Pata Kare के बारे मे बताएंगे।

Customer id Kaise Pata Kare

कस्टमर आईडी किसे कहते हैं ?

Customer ID यानि ग्राहक आईडी एक विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identification Number) होती है जो बैंक मे सेविंग/करंट अकाउंट रखने वाले प्रत्येक ग्राहक को बैंक द्वारा प्रदान की जाती है।

बैंक कस्टमर आईडी की जरूरत हमारे को नेटबैंकिंग मे लॉगिन करने आदि कार्यों मे पड़ती है। अगर आपको भी अपनी बैंक कस्टमर आईडी पता नहीं है तो आप इस तरह से अपनी बैंक कस्टमर आईडी मालूम कर पाएंगे।

नीचे हम आपको सभी बैंक कस्टमर आईडी पता करने के तरीके बता रहे है। आपका जिस भी बैंक मे अकाउंट है आप नीचे बताएं अनुसार अपनी बैंक ग्राहक आईडी जान सकते हैं।

इसे भी पढिएँ :- बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

IPPB Customer ID Kaise Nikale

आपका बैंक अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में है तो आप इस तरह से नीचे बताएं दो तरीकों से अपनी India Post Payment Bank Customer ID पता कर पाएंगे।

पहला तरीका – कस्टमर केयर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी कैसे जानें ?
  • आपको अपने मोबाईल से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 155299 पर कॉल करना हैं।
  • कस्टमर केयर नंबर पर कॉल लगने के बाद आपको भाषा का चयन करना हैं।
  • अब आपसे बोला जाएगा “अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे खाता है तो 1 दबाएं” आपको एक दबाना है।
  • अब आप अपने 12 Digit के अकाउंट नंबर को टाइप करे और कन्फर्म करें।
  • अपनी डेट ऑफ बर्थ को टाइप करे।
  • आपको आपका पूरा नाम पूछा जाएगा। अपना पूरा नाम आपको बता देना है।
  • अब आपको आपकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ग्राहक आईडी बता दी जाएगी।
दूसरा तरीका – अकाउंट स्टेटमेंट से IPPB Customer ID कैसे निकालें ?

इंडिया पोस्ट पेमेंट कस्टमर आईडी चेक करने का दूसरा तरीका अकाउंट स्टेटमेंट से कस्टमर आईडी जानना। आपके आईपीपीबी बैंक अकाउंट मे रजिस्टर ईमेल आईडी पर आपको बैंक हर महीने आपका अकाउंट स्टेटमेंट भेजता है।

आप अपने इस अकाउंट स्टेटमेंट मे अपनी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी देख सकते हैं।

How to Find HDFC Bank Customer id Online

अगर आपका बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक मे और आप अपनी बैंक अकाउंट कस्टमर आईडी ऑनलाइन पता करना चाहते है तो इस तरह से कर सकते हैं –

  • ऑनलाइन एचडीएफसी पता करने के लिए आपको अपने मोबाईल फोन मे hdfcbank Netbanking ऑफिसियल साइट को ओपन कर लेना है।
  • अब लॉगिन नेट बैंकिंग के नीचे ही आपको अगर आपकी कस्टमर आईडी मालूम नहीं है तो Forgot Customer id के बटन पर क्लिक करना है।
hdfc customer id
  • यहाँ से आप 3 Step मे अपनी HDFC Customer ID पता कर पाएंगे।
  • 1 Step मे आपको अपने रजिस्टर्ड Mobile Number, Date of Birth, Pan Card के नंबर और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
hdfc bank customer id
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी सेंद किया जाएगा। आपको ओटीपी को टाइप रकना है और Continue करना है।
hdfc customer id kaise nikale
  • आपके सामने अब आपकी एचडीएफसी कस्टमर आईडी Show हो जाएगी।
how to find customer id online

ऑनलाइन फोन से एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी आप इस तरह से निकाल सकते है। इसके अलावा आप नीचे बताएं ऑफलाइन तरीके से भी अपनी बैंक ग्राहक आईडी जान सकते हैं।

इसे भी पढिएँ :- मोबाईल से ऑनलाइन एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?

ऑफलाइन तरीके से बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करते हैं ?

बैंक कस्टमर आईडी पता करने के ऑनलाइन तरीके के अलावा कुछ ऑफलाइन तरीके भी है। जिनके द्वारा भी आप अपनी बैंक अकाउंट ग्राहक आईडी मालूम कर सकते है।

  • आपको अपनी बैंक अकाउंट की पासबुक के पहले पेज पर बैंक अकाउंट से सम्बन्धित जानकारी देखने को मिलेगी। इसी पेज पर आपको आपकी कस्टमर आईडी भी लिखी हुई मिल जाएगी।
  • अगर आपने कभी अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवाया है तो आपको आपके Bank Account Statement के पहले पेज पर आपको Customer ID दिख जाएगी।
  • इसके अलावा अगर आपने अपने बैंक अकाउंट मे चेक बुक जारी करवा रखी है तो आपको चेक के ऊपर भी कस्टमर आईडी लिखी हुई मिल जाती हैं।

यह दोस्तों कुछ आसान से तरीके है जिनके द्वारा आप अपनी बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी आसानी से मालूम कर सकते हैं।

कस्टमर आईडी कैसे पता करते से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

एसबीआई बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें ?

एसबीआई बैंक की कस्टमर आईडी आप नेटबैंकिंग की मदद से या अपनी बैंक अकाउंट पासबुक, अकाउंट स्टेटमेंट, चेक बुक आदि से कर सकते हैं।

Yes Bank Customer id कैसे पता करते हैं ?

यस बैंक कस्टमर आईडी जानने के लिए आपको यस बैंक नेटबैंकिंग की ऑफिसियल साइट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको Register Here के बटन पर क्लिक करना है। अब Register Via मे आपको Debit Card का चयन करना है। अब Know Your Customer id पर क्लिक करे। अब आप मोबाईल नंबर डेट ऑफ बर्थ को टाइप करने के बाद आपकी कस्टमर आईडी आपके सामने आ जाएगी।

निष्कर्ष – दोस्तों आपको इस आर्टिकल मे हमने बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी कैसे पता करते है के बारे मे आपको जानकारी दी है। ताकि कभी भी आपको अपनी कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ने पर आप आसानी से अपनी बैंक कस्टमर आईडी पता कर सकें। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे पने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment