HDFC Bank Account Statement Download – एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ में कैसे निकालें ?

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल भरने के लिए और होम लोन, वाहन लोन लेने के लिए और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने, अकाउंट में होने वाले ट्रांजेक्शन से सम्बन्धित जानकारी चेक करने आदि कार्यों के लिए हमारे को पड़ती हैं। एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को ऑनलाइन मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता हैं।

HDFC Bank Account Statement Download

ताकि जब भी एचडीएफसी बैंक खाताधारक (Account Holder) को अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत हों। अपने मोबाईल से ऑनलाइन कुछ ही मिनटों में अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकें। HDFC Bank Account Statement Download करने की प्रोसेस को हम आपको आज इस लेख में विस्तार से बता रहें हैं।

इसे भी पढ़ें – एचडीएफसी बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

Online HDFC Bank Account Statement Kaise Nikale

मोबाईल बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने की प्रोसेस हम सबसे पहले जानेंगे। अगर आप एचडीएफसी बैंक मोबाईल बैंकिंग के द्वारा अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकेंगे –

  • अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से HDFC Bank MobileBanking App को आपको इंस्टॉल करके ओपन कर लेना हैं।
  • आपको सबसे पहले एचडीएफसी मोबाईल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अपने 4 डिजिट के लॉगिन पिन को टाइप करके लॉगिन कर लें।
hdfc bank savings account statement download online
  • आपके सामने आपका बैंक अकाउंट का टाइप और बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी। आपको अपने बैंक अकाउंट बैलेंस पर क्लिक कर देना हैं।
hdfc account statement
  • अगले पेज पर आपके सामने Statement का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस स्टेटमेंट बटन पर क्लिक करना हैं।
hdfc bank account statement kaise nikale
  • अब आपको Recent Transaction का ऑप्शन का दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपके सामने Last Month, Last 3 Months, Last 6 Months, Current Financial Year, Last Financial Year और Select Date Range ऑप्शन आ जाएगा।
hdfc bank ka account statement online kaise nikale
  • अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट का पिछले 6 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको Last 6 Months को सिलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद आपको Format में PDF को सिलेक्ट करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक कर देना हैं।
how to download hdfc bank statement online
  • आपके मोबाईल में अब पीडीएफ़ फाइल में एचडीएफसी बैंक का पिछले 6 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
mobile se hdfc bank statement kaise nikale

इंटरनेट बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट निकालना सीखें ?

अपने मोबाईल में एचडीएफसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग की आधिकारिक साइट https://netbanking.hdfcbank.com को ओपन करें।

इसके बाद अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी / यूजर आईडी को टाइप करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करना हैं। अब अपने पासवर्ड और केप्चा को टाइप करके Login बटन पर क्लिक करके एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉगिन कर लेना हैं।

एचडीएफसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको Enquire के ऑप्शन को सिलेक्ट करके अकाउंट स्टेटमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं।

अगर आपको Account Statement Current & Previous Month का निकालना हैं तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें। अब डेट आदि को सिलेक्ट करने के बाद आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना हैं। आपके मोबाईल में पीडीएफ़ फाइल में आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।

HDFC Bank Account Statement Download से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

एचडीएफसी बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकालें ?

ऑनलाइन मोबाईल से एचडीएफसी बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग की मदद से निकाला जा सकता हैं।

बिना नेट बैंकिंग के एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें ?

आप बिना इंटरनेट बैंकिंग के एसएमएस बैंकिंग या एचडीएफसी बैंक ब्रांच में जाकर अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment