सरकार के द्वारा चलाई गई जनधन योजना में अगर आपने भी अपना जनधन अकाउंट ओपन करवाया हैं। जनधन खाता के ओपन होने से सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ और सब्सिडी का पैसा सीधे ही लाभार्थी के बैंक खाते में पहुँच रहा हैं। लेकिन कुछ लोग अपने जनधन बैंक खाते को सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट कराना चाहते हैं।
अगर आप भी अपने जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में चेंज कराना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट कैसे कराएं की पूरी प्रोसेस को बता रहे हैं।
जनधन बैंक अकाउंट को SBI सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट कैसे कराएं ?
जनधन खाते को एसबीआई सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट कराना चाहते है तो एसबीआई बैंक ने जनधन बैंक अककौन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट में बदलने कई प्रक्रिया को बताया हैं। आप भी एसबीआई बैंक के द्वारा बताई प्रोसेस को फॉलो करने के बाद जनधन अकाउंट को एसबीआई बचत खाता (सेविंग अकाउंट) में चेंज करवा सकते हैं।
How to Convert Jan Dhan Account to SBI Savings Account
जनधन अकाउंट को एसबीआई सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना होगा। इसके बाद आप आसानी से अपने जनधन खाता को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट करवा पाएंगे।
- आपको सबसे पहले अपनी एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपने जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में बदलने (Convert) कराने के बारे में बताना हैं।
- आपको एक आवेदन पत्र लिखकर देने को बोला जाएगा। आपको अपने जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में चेंज करने के लिए एक आवेदन पत्र लिखना हैं।
- इस आवेदन पत्र के साथ आपको अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस। पासबुक आदि की फोटो कॉपी को अटैच करके बैंक ब्रांच में जमा करवा देना हैं।
इसके बाद एसबीआई बैंक के द्वारा आपके जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।
जनधन अकाउंट को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(बैंक ब्रांच का पता लिखें)
दिनाँक –
विषय – जनधन खाता को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम____हैं। आपके बैंक ब्रांच में मेरा जनधन खाता हैं। जिसका खाता संख्या_______(जनधन खाता संख्या लिखें) हैं। जनधन खाता की एक दिन की लेनदेन सीमा (ट्रांजेक्शन लिमिट) कम होने के कारण मैं अपने इस जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में चेंज कराना चाहता हूँ। ताकि में अपने सेविंग अकाउंट से एक दिन में अधिक राशि का लेनदेन कर सकूँ।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे इस जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
जनधन खाता संख्या –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
इस तरह से आप अपने जनधन अकाउंट को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में चेंज चेंज करवा सकते हैं। आपके जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में कैसे बदलें को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –