आपकी भी आयु 18 वर्ष कम होने के कारण अगर आपने भी अपना माइनर बैंक अकाउंट ओपन करवाया था। लेकिन अब आपकी आयु (Age) 18 वर्ष हो गई है तो आप अपने माइनर अकाउंट को आसानी से मेजर अकाउंट में चेंज करवा सकते हैं।

आज हम आपको किसी भी बैंक के माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में कन्वर्ट कैसे कराएं की पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं। अपने माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदलवाने के लिए आपको कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स चाहिए। इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाले हैं।
How To Convert Minor To Major Account 2024
आपको अपने Minor Account को Major Account में चेंज कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने अभिभावक के साथ अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा। आपको बैंक में जाने के बाद अपने माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदलने के लिए सूचित करना हैं।
- इसके बाद आपको बैंक के द्वारा माइनर बैंक अकाउंट को मेजर अकाउंट में कन्वर्ट कराने का आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।
- आपको इस फॉर्म को भरना होगा। इसमे आपको सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर और दिनाँक को भरना है।
- इस फॉर्म में आपको एक माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदलने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अवयस्क खाते को वयस्क खाते में बदलने हेतु ( Minor A/c to Major A/c Conversion) यहाँ पर आपको टिक करने के बाद अपने माइनर बैंक अकाउंट नंबर को लिखना हैं।
- अपने हस्ताक्षर करना हैं और अपना पूरा नाम लिखें।
- इसके बाद आपको अपने मोबाईल नंबर को लिख देना हैं।
- आपका फॉर्म भरकर तैयार है अब आपको अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ लगा देना हैं।
- आपको इस तैयार फॉर्म को डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ बैंक ब्रांच में जमा करवा देना हैं। इसके बाद आपके माइनर बैंक अकाउंट को मेजर बैंक अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
अगर बैंक ब्रांच में फॉर्म उपलब्ध नहीं होने पर आप अपने बैंक के मैनेजर को माइनर बैंक अकाउंट को मेजर बैंक अकाउंट में बदलवाने के लिए आवेदन पत्र भी लिखकर दे सकते हैं।
इसे भी देखें – मोबाईल से एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?
Minor Account to Major Account Change Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
(बैंक का नाम, पता लिखें)
विषय – नाबालिक खाते को बालिक खाते में बदलने के लिए।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं________(अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। जब मैंने आपके बैंक में अपना खाता खुलवाया उस समय मेरी आयु 18 वर्ष से कम होने के कारण नाबालिक (Minor Account) खोल दिया गया था। जिसका अकाउंट नंबर_______ हैं। लेकिन अब मेरी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई हैं। इस कारण मैं अपने नाबालिक अकाउंट को बालिक (Major) अकाउंट में बदलाना चाहता हूँ। ताकि में बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठा सकूँ।
मेरे 18 वर्ष (बालिक) होने के आईडी प्रूफ इस आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिया गया हैं।
अत: श्रीमान से निवेदन है की आप मेरे नाबालिक अकाउंट को बालिक अकाउंट में बदलने की कृपा करें। इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
खाता संख्या –
फोन नंबर –
हस्ताक्षर –
दिनाँक –
इस तरह से आप अपने बैंक की ब्रांच में जाने के बाद अपने माइनर बैंक अकाउंट को मेजर अकाउंट में चेंज करवा सकते हैं।
इसे भी देखें – आधार कार्ड से फोन पे अकाउंट कैसे बनाएं ?
How To Convert Minor To Major Account से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
बैंक अकाउंट को माइनर से मेजर में कैसे बदलें ?
माइनर से मेजर अकाउंट में बदलने के लिए आपको अपने बैंक में अपने अभिभावक को लेकर इन केवाईसी डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ बैंक ब्रांच में जाना हैं, जिस बैंक ब्रांच में आपने अपना माइनर अकाउंट ओपन करवा रखा हैं। इसके बाद आपको अपने माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदलने के बारे में बैंक में बताना हैं। बैंक के द्वारा इसमे होने वाली सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदल दिया जाएगा।
माइनर अकाउंट से मेजर अकाउंट में चेंज कराने के लिए कौन कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए ?
अपने माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में चेंज कराने के लिए आपको 18 वर्ष पूर्ण होने, केवाईसी डॉक्युमेंट जैसे – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि की जरूरत पड़ती हैं।