अगर आपके पास भी एक सेविंग अकाउंट है और आप अपने इस सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलवाना (अपग्रेड) कराना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में हम बचत खाता को सैलरी अकाउंट में चेंज कराने को पूरी प्रोसेस बताने जा रहे है।

अधिकांश लोगों के पास बैंक में सेविंग अकाउंट होता हैं। सेविंग अकाउंट (बचत खाता) को सभी लोग ओपन करवा सकते है लेकिन सैलरी अकाउंट को सभी लोग ओपन नहीं करवा सकते हैं। क्योंकि सैलरी अकाउंट को ओपन कराने के लिए वेतनभोगी केंद्र सरकार, राज्य सरकार, रक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस बलों और कॉरपोरेट्स/संस्थानो का कर्मचारी होना चाहिए।
सैलरी अकाउंट शून्य बैलेंस पर ओपन हो जाता हैं। इस बैंक अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं है। सैलरी अकाउंट के साथ एटीएम कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग आदि की सुविधाएं भी मिलती हैं।
आगे हम आपको सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। इसके साथ ही आपको बताएंगे की एक सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में चेंज कराने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं।
How to Convert Saving Account to Salary Account
हम आपको यहाँ पर एसबीआई सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें की प्रोसेस को बता रहे हैं। अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट है तो आप इस तरह से सैलरी अकाउंट में चेंज करवा सकते हैं।
- अपने एसबीआई सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कन्वर्ट (चेंज) कराने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एसबीआई बैंक की ब्रांच में जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कन्वर्ट करने के बारे में बैंक मैनेजर को बताना हैं।
- इसके बाद आपको सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में चेंज आवेदन पत्र लिखकर देने को बोला जाएगा।
- आपको इस आवेदन पत्र के साथ आप जहाँ पर नौकरी करते है उसका आईडी कार्ड की फोटो कॉपी और केवाईसी डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो को अटैच कर देनी हैं।
- इसके बाद आपके सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदल दिया जाएगा और आपको सैलरी अकाउंट के सभी फायदे मिलना शुरू हो जाएंगे।
हम आगे बचत खाता को वेतन खाता में चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे का फॉर्मेट बता रहे हैं। आप इस तरह से खुद से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन
अपने सेविंग बैंक अकाउंट को सैलरी अकाउंट में चेंज कराने के लिए आप बैंक में आवेदन पत्र इस तरह से लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
जोधपुर (राजस्थान)
विषय – सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में परिवर्तन करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम राम कुमार है। मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर_____हैं। मैं वर्तमान समय में विद्धुत विभाग में लाइनमेन के पद पर कार्यरत हूँ। मेरी कर्मचारी संख्या______हैं। आपसे निवेदन है की आप मेरे इस बचत खाता को सैलरी अकाउंट में परिवर्तन कर दें। ताकि मैं सैलरी अकाउंट में मिलने वाले लाभ ले सकूँ।
इस आवेदन पत्र के साथ सैलरी स्लिप, कर्मचारी आईडी कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न हैं।
अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद !
आपका विश्वासी
नाम –
खाता संख्या –
पता –
हस्ताक्षर –
इस तरह से आप भी अपने एसबीआई बैंक के सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में चेंज करवा सकते हैं।
अन्य सम्बन्धित लेख –
माइनर बैंक अकाउंट को मेजर अकाउंट में कैसे बदलें ? | एसबीआई एटीएम कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करें ? |
मोबाईल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें ? | मोबाईल से नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ? |
Convert Saving Account to Salary Account से सम्बन्धित (FAQ)
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में बदलने के लिए डॉक्यूमेंट ?
अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में चेंज कराने के लिए कर्मचारी आईडी कार्ड, सैलरी स्लिप और आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी की जरूरत पड़ती हैं।
बचत खाता को वेतन खाता में चेंज कैसे कराएं ?
बचत खाता को वेतन खाता में चेंज आप अपने बैंक की ब्रांच में जाने के बाद कर्मचारी आईडी कार्ड, सैलरी स्लिप, आधार कार्ड आदि डॉक्युमेंट्स के साथ एक आवेदन पत्र बैंक में लिखकर अपने बचत खाता को वेतन खाता में चेंज करा सकते हैं।