यस बैंक अकाउंट कस्टमर आईडी कैसे पता करें। अगर आपका भी बैंक अकाउंट यस बैंक में है और आप अपने यस बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पर पहुँच गए हैं। आज हम आपको मोबाईल से ऑनलाइन Yes Bank Customer id कैसे चेक करें की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे हैं।

यस बैंक कस्टमर आईडी ऑनलाइन मोबाईल से और ऑफलाइन यस बैंक ब्रांच से कैसे पता करें की जानकारी आपको हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – मोबाईल से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें ?
How to Check Yes Bank Customer id Online
मोबाईल से ऑनलाइन यस बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने फोन में यस बैंक की आधिकारिक साइट https://www.yesbank.in/ को ओपन कर लेना हैं।
- इसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक करने के बाद Yes Online पर क्लिक करना हैं।

- अब आपको Forgot Login id के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Proceed कर देना हैं।

- आपको Debit Card, Credit Card, Loan Account और Aadhaar आदि ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करना हैं।

- अगले पेज पर आपको Enter Customer id के नीचे ही Know Your Customer id का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसे सिलेक्ट करना हैं।

- अपनी Country को सिलेक्ट करें। अपने यस बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर को टाइप करे और अपनी जन्म दिनाँक या पैन कार्ड नंबर को टाइप करे और Proceed पर क्लिक कर दें।

- जैसे ही आप Proceed के बटन पर क्लिक कर देंगे। आपके सामने आपकी यस बैंक कस्टमर आईडी आ जाएगी।

अगर आप ऑफलाइन यस बैंक कस्टमर आईडी पता करना चाहते है तो आप इस तरह से पता कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?
बैंक ब्रांच से यस बैंक कस्टमर आईडी कैसे मालूम करें ?
आपको अपनी यस बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी पता करने के लिए अपनी यस बैंक की बैंक ब्रांच में जाना हैं। इसके बाद आपको बैंक ब्रांच में कर्मचारी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दे देनी हैं। इसके बाद आपको यस बैंक ब्रांच से आपकी बैंक अकाउंट कस्टमर आईडी बता दी जाएगी।
इस तरह से दोस्तों आप ऑनलाइन मोबाईल से घर बैठे ही यस बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी मालूम कर सकते हैं। आपके कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।