How to Register Email ID In SBI Bank Account : मोबाईल से एसबीआई बैंक खाते में ईमेल आईडी कैसे जोड़ें

आपके एसबीआई बैंक अकाउंट में ईमेल आईडी अपडेट नहीं हैं तो आप अब मोबाईल से घर बैठे ही नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग कई मदद से एसबीआई बैंक खाते में ईमेल आईडी लिंक कर सकते हैं। बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर के साथ ही ईमेल आईडी का लिंक होना भी जरूरी हैं। ताकि बैंक के द्वारा भेजी जाने वाली महत्वपूर्ण सूचना आपको ईमेल आईडी पर प्राप्त हो सकें।

इसके साथ ही अपने बैंक अकाउंट का ई-स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको बैंक अकाउंट में ईमेल आईडी का लिंक होना जरूरी हैं। तब ही आप अपनी ईमेल आईडी पर अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको SBI Email ID Link Online की ऑनलाइन प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक खाते में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

एसबीआई बैंक में ईमेल आईडी कैसे रजिस्टर करें ?

सबसे पहले हम आपको योनों एसबीआई मोबाईल बैंकिंग ऐप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक अकाउंट में ईमेल आईडी लिंक करने की प्रोसेस को देख लेते हैं –

  • आपको अपने मोबाईल में योनों एसबीआई ऐप को ओपन कर लेना है और अपने लॉगिन एमपिन को टाइप करके योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन कर लेना हैं।
yono sbi se sbi bank men email id link kaise kare
  • इसके बाद आपको ऊपर दिख रही थ्री लाइन के ऊपर क्लिक करना हैं।
yono sbi app se email id link kaise kare
  • आपको अब Service Request पर क्लिक कर होगा।
sbi me email id kaise register kare
  • अगले पेज में आपको Profile का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अब प्रोफाइल के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
sbi bank account me email id kaise jode
  • Personal Details में आपको Contact Details में आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के आगे Email id का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको ईमेल आईडी के आगे पेंसिल के आईकन पर क्लिक कर देना हैं।
state bank of india me email id link
  • अब आपके सामने Internet Banking Profile Password टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड को टाइप करना है और Submit के बटन पर क्लिक करें।
sbi gmail id link
  • अब Add / Update Email ID में आप अपने बैंक अकाउंट में जो ईमेल आईडी लिंक कराना चाहते हैं। उस ईमेल आईडी को टाइप करने के बाद Next पर क्लिक करना हैं।
sbi bank account gmail id register
  • आपके एसबीआई बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करना है और Submit कर देना हैं।
sbi ank accoun email id link online
  • इसके बाद आपके एसबीआई बैंक अकाउंट के साथ आपकी ईमेल आईडी लिंक हो जाएगी। आपके सामने इस तरह से ईमेल आईडी लिंक होने का मैसेज आ जाएगा।
sbi bank me online email id link kaise kare

ऑनलाइन मोबाईल बैंकिंग के द्वारा आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में इस तरह से ईमेल आईडी को लिंक करवा सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन एसबीआई बैंक ब्रांच में जाकर एसबीआई बैंक अकाउंट में ईमेल आईडी रजिस्टर कराना चाहते है तो इस तरह से करवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें ?

How to Link Email ID in SBI Bank Account Through Bank Branch

एसबीआई बैंक ब्रांच में जाकर अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट में ईमेल आईडी लिंक कराने के लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –

  • आपको अपनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंक ब्रांच में जाना हैं। इसके बाद आपको बैंक ब्रांच से Customer Request Form प्राप्त कर लेना हैं।
  • फॉर्म में आपको सबसे पहले दिनाँक को भरना हैं।
  • इसके बाद अपनी बैंक ब्रांच का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और बैंक खाताधारक का नाम लिखें।
  • आपको इस फॉर्म में ईमेल आईडी लिंक कराने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आप अपने बैंक अकाउंट में अपनी ईमेल आईडी लिंक कराना चाहते हैं। उस ईमेल आईडी को लिखें।
  • इस फॉर्म के अंत में आपको हस्ताक्षर करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अपने हस्ताक्षर करने के बाद इस तैयार फॉर्म को अपनी बैंक ब्रांच में जमा करवा देना हैं।
  • इसके बाद बैंक के द्वारा आपके एसबीआई बैंक अकाउंट में आपकी ईमेल आईडी को लिंक कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

इस तरह से आप ऑनलाइन मोबाईल से और ऑफलाइन बैंक ब्रांच में जाकर अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट में ईमेल आईडी को जुड़वा या लिंक करवा सकते हैं।

Leave a Comment