केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता हैं – KYC Form भरने की पूरी जानकारी

आपका भी किसी बैंक मे अकाउंट है और आपको बैंक के द्वारा एक केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करवाने को बोला गया है। आपको केवाईसी फॉर्म भरना नहीं आता है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बैंक KYC Form Kaise Bhare की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे है। ताकि आप भी अपने बैंक का केवाईसी फॉर्म आसानी से भर सकें।

kyc form kaise bhare

बैंक केवाईसी का मतलब क्या होता हैं ?

KYC की फूल फॉर्म Know Your Clint यानि अपने ग्राहक को जानें। बैंक केवाईसी प्रक्रिया के द्वारा अपने ग्राहकों की पहचान और एड्रैस आदि की जानकारी प्राप्त करता हैं। बैंक के द्वारा ग्राहक का नया अकाउंट ओपन करते समय भी केवाईसी की प्रक्रिया की पूरी करनी पड़ती है।

केवाईसी फॉर्म भरने की जानकारी प्राप्त करने से पहले हम जान लेते है की आपको केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी।

इसे भी पढिएँ :- बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन मोबाईल से कैसे निकाले ?

केवाईसी के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ?

केवाईसी कराने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • नरेगा जॉब कार्ड आदि।

अब देख लेते है की बैंक केवाईसी कराने के लिए केवाईसी फॉर्म किस तरह से भरा जाता है।

SBI Bank KYC Form Kaise Bhare

अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक मे है और आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म भरना चाहते है तो इस तरह से भर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर लेना है या फिर अपनी एसबीआई बैंक की ब्रांच मे जाकर केवाईसी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
sbi bank kyc form
  • अब आपको काले स्याही के पेन से एसबीआई केवाईसी फॉर्म को भरना शुरू करना है।
  • Identity Details – आपको आईडेंटिटी डिटेल्स मे सबसे पहले आपको अपनी एक रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो को चिपकाना हैं।
  • Name of Applicant – आपकी बैंक अकाउंट की पासबुक मे जो आपका नाम है। अपने नाम को भरे।
  • Father/Spouse Name – अपने पिता या पति का नाम लिखें।
  • Gender – अगर आप एक पुरुष है तो Male पर Tick करे और महिला है तो Female पर Tick करें।
  • Marital Status – आप विवाहित है तो Married पर टिक करे। आप अगर अविवाहित है तो Single पर टिक कर दें।
  • आपको अपनी Date Of Birth को भरना हैं। इसके बाद Nationality मे India को सिलेक्ट करें।
  • अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के नंबर को भरें।
  • Proof of identity Submitted मे अगर आप पैन कार्ड लगाना चाहते है तो पैन कार्ड पर टिक करे। आधार कार्ड को लगाना चाहते है तो आधार कार्ड पर टिक करे। और डॉक्युमेंट्स के नंबर लिखें।
  • Address Details – एड्रैस डिटेल्स मे आपको अपना पूरा एड्रैस, सिटी का नाम, स्टेट, देश, पिन कोड और कॉन्टेक्ट डिटेल्स को भरना हैं।
  • Other Details – आपको अपनी Gross Annual Income Details को लिख देना हैं। Net Worth, Occupation Type को सिलेक्ट करें।
  • अंत मे अपने हस्ताक्षर (Signature) कर दें। आपका एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरकर तैयार हैं।

इस तरह से आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म को खुद से आसानी से मात्र कुछ ही मिनटों मे भर सकते हैं।

इसे भी पढिएँ :- बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कैसे करें ?

बैंक ऑफ बड़ौदा केवाईसी फॉर्म कैसे भरते हैं ?

Bank of Baroda KYC Form को सबसे पहले आपको ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा की साइट डाउनलोड या बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक ब्रांच मे जाकर प्राप्त कर लेना हैं –

  • आपको बैंक ऑफ बड़ौदा केवाईसी फॉर्म मे सबसे पहले अपनी Customer ID को भरनी है।
bank of baroda kyc form
  • इसके बाद अपने बैंक Account Number को भरें।
  • अब Customer Name मे आपको आपकी बैंक पासबुक मे जो नाम है वो नाम लिखना हैं।
  • अपने पैन कार्ड के नंबर और आधार कार्ड के नंबर लिख देना हैं।
  • अब आपको अपने Occupation को सिलेक्ट करना हैं। और अपनी Gross Annual Income पर टिक करें।
  • अपमे मोबाईल नंबर को भरें और आपका जो Permanent Address है उस एड्रैस को भरें।
  • Address Proof और Identity Proof मे जो डॉक्युमेंट्स आप दे रहे है। उस डॉक्युमेंट्स का नाम लिखे जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड आदि।
  • अपने Place का नाम लिखें। और केवाईसी फॉर्म भरने की दिनाँक लिखे।
  • आपको अपने हस्ताक्षर करना है और अपनी एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो को चिपका देना हैं।

आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का केवाईसी फॉर्म अब भरकर तैयार है। आपको इस केवाईसी फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी को अटैच करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जमा करा देना हैं।

केवाईसी फॉर्म कैसे भरें से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें ?

बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बैंक कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर, नाम, जन्म दिनाँक, पैन कार्ड नंबर, एड्रैस, इनकम आदि की डिटेल्स को भरे। इसके बाद अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाएं दिनाँक और अपने हस्ताक्षर करें। अब आपका बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म भरकर तैयार हैं।

एसबीआई बैंक अकाउंट केवाईसी कैसे करें ?

एसबीआई बैंक अकाउंट केवाईसी आप अपनी एसबीआई बैंक की ब्रांच मे जाने के बाद केवाईसी फॉर्म को जमा कराने के बाद करा सकते हैं।

Leave a Comment