मोबाईल से एटीएम पिन कैसे बनाएं – ऑनलाइन

नया बैंक अकाउंट ओपन कराते समय या अकाउंट ओपन कराने के बाद मे अगर आपने भी एटीएम कार्ड अप्लाई किया है और आपको आपका नया एटीएम कार्ड मिल गया है। एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद आप भी अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते तो आज हम आपको Mobile Se ATM PIN Kaise Banaye की पूरी जानकारी देने जा रहे है।

Mobile Se ATM PIN Kaise Banaye

नया एटीएम कार्ड को चालू करने के लिए आपको सबसे पहले एटीएम कार्ड के पिन बनाना होता है। एक बार डेबिट कार्ड (ATM Card) के पिन जनरेट करने के बाद आप एटीएम कार्ड की मदद से एटीएम मशीन पर जाकर पैसा निकाल और जमा करवा सकते हैं।

इसे भी पढिएँ – मोबाईल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें ?

मोबाईल से एटीएम कार्ड कैसे चालू करें ?

लगभग सभी बैंक के द्वारा ऑनलाइन घर बैठे मोबाईल से एटीएम कार्ड पिन जनरेशन करने की सुविधा प्रदान की गई है। ताकि नया एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद आसानी से घर बैठे ही एटीएम कार्ड के पिन बनाया जा सकें।

आगे हम आपको इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड पिन जनरेशन करने की प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। आप इस पूरी प्रोसेस को फॉलो करके एसबीआई बैंक के नए एटीएम कार्ड के पिन बना सकते हैं।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड के पिन जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल मे SBI Internet Banking की ऑफिसियल साइट ओपन करने के बाद नेट बैंकिंग मे लॉगिन कर लेना है।
sbi atm pin generation
  • जैसे ही आप नेट बैंकिंग मे लॉगिन कर लेंगे। आपको e-Services का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहला ऑप्शन ATM Card Services को सिलेक्ट करना हैं।
sbi debit card
  • आपको यहाँ पर अब एटीएम कार्ड सर्विसेज़ के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको यहाँ New ATM Card Activation को सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • अब अपने बैंक अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करें। अपने नए एटीएम कार्ड के नंबर टाइप करे और Activate के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद सभी डिटेल्स को पढे और Confirm पर क्लिक करें।
sbi debit card pin generate
  • अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त पासवर्ड को टाइप करे और Confirm करें। आपके सामने अब ATM Card has been Activated Successfully का मैसेज आ जाएगा।
nya atm card ke pin kaise banaye
  • एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के बाद आपको फिर से e-Services पर क्लिक करना है और ATM Card Services पर क्लिक करने के बाद ATM Pin Generation को सिलेक्ट करना है।
state bank of india atm card pin generation
  • यहाँ आपके सामने एटीएम कार्ड के पिन जनरेशन करने के दो ऑप्शन आ जाएंगे। पहला OTP के द्वारा और दूसरा प्रोफाइल पासवर्ड के द्वारा। हम यहाँ पर ओटीपी वाले ऑप्शन का चयन करते है।
new debit card pin generation
  • जैसे ही आप ओटीपी के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे। आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी। आपको यहाँ पर Continue पर क्लिक कर देना है।
  • आपका नया एटीएम कार्ड की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। आपको अपने एटीएम कार्ड को सिलेक्ट करना है सबमिट करना है।
  • अब आपको एटीएम कार्ड के 4 डिजिट के पिन बनाने के लिए पहले 2 डिजिट आपको टाइप करना है और सबमिट पर क्लिक करना है। लास्ट के 2 डिजिट एसबीआई बैंक के द्वारा आपके मोबाईल नंबर पर भेजा जाएगा।
atm card ke pin kaise banaye
  • आपके सामने अब आपने जो 2 डिजिट के एटीएम पिन टाइप किया है उसे टाइप करना है और 2 डिजिट आपको एसएमएस के द्वारा प्राप्त हुए है। उनको टाइप करना है और Submit करना है।
sbi debit card pin generation online
  • अब आपके सामने आपके एटीएम कार्ड के पिन Successfully बनने का मैसेज आ जाएगा। आपके एटीएम कार्ड का पिन ऑनलाइन बन जाएगा।
mobile se atm card chalu kaise kre

इस तरह से आप घर बैठे ही मोबाईल से अपने नए एटीएम कार्ड के पिन बना सकते हैं। और एटीएम मशीन से आसानी से पैसा निकाल सकते हैं। और एटीएम कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकते हैं।

Mobile Se ATM Card PIN Kaise Banaye से सम्बन्धित (FAQ)

ऑनलाइन मोबाईल से एटीएम कार्ड के पिन जनरेट कैसे करें ?

न्यू एटीएम कार्ड के पिन ऑनलाइन मोबाईल फोन से इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के द्वारा पिन जनरेशन किया जा सकता हैं।

घर बैठे एटीएम कार्ड चालू कैसे करें ?

घर बैठे नया एटीएम कार्ड को चालू/एक्टिवेट करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप एटीएम पिन जनरेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया एटीएम कार्ड के पिन बनाने के बाद एटीएम कार्ड चालू कर सकते है।

Leave a Comment