आप भी किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करते है तो आपकी सैलरी (वेतन) में से हर महीने ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) के लिए पैसा कटता हैं। इपीएफओ की इस स्कीम के तहत हर इंप्लॉई का एक ईपीएफ अकाउंट किया जाता हैं। इस ईपीएफ अकाउंट में इंप्लॉई का रिटायरमेंट कॉपर्स तैयार होता रहता हैं। लेकिन कही बार एक कंपनी से जॉब छोड़ने या जॉब बदलने के चक्कर में हम अपना पीएफ अकाउंट नंबर भूल जाते हैं। या बहुत सारें लोगों को अपना पीएफ नंबर मालूम ही नहीं होता हैं।

आपको भी अपने पीएफ नंबर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से अपने PF Account Number पता कर सकते हैं। हम आपको आज पीएफ अकाउंट नंबर मालूम करने के 3 से 4 आसान तरीके बताने जा रहे हैं।
How to Find PF Account Number Online
सबसे पहले हम ईपीएफओ पोर्टल से ऑनलाइन पीएफ अकाउंट नंबर पता करने की प्रोसेस को देखते हैं। ऑनलाइन मोबाईल से पीएफ नंबर पता करने का तरीका इस प्रकार हैं –
- अपने मोबाईल में EPFO पोर्टल ओपन करने के बाद आपको अपने UAN Number और पासवर्ड और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Sign in के बटन पर क्लिक करना हैं।

- ईपीएफओ पोर्टल पर साइन इन करने के बाद आपके सामने View के ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Service History के ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं।

आपके सामने अब आपका मेम्बर आईडी और पीएफ नंबर की जानकारी आ जाएगी।
इसे भी पढ़ें – मोबाईल से ऑनलाइन UAN Number कैसे पता करें ?
उमंग ऐप से पीएफ अकाउंट नंबर कैसे निकालें ?
उमंग ऐप की मदद से आप ऑनलाइन पीएफ नंबर पता करना चाहते है तो आप इस तरह से उमंग ऐप से अपना पीएफ अकाउंट नंबर मालूम कर सकते हैं –
- सबसे पहले अपने मोबाईल में उमंग ऐप को ओपन कर लेना हैं।
- इसके बाद आपको अपने मोबाईल नंबर को टाइप करने के बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना हैं।
- अपने मोबाईल नंबर और एमपिन को टाइप करने के बाद आपको लॉगिन कर बटन पर क्लिक करना होगा।
- उमंग ऐप में लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर सर्च का आईकन दिखाई देगा। आपको EPFO टाइप करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब View Passbook के नीचे See Info ऑप्शन पर क्लिक करें।

- आपके सामने पासबुक ओपन हो जाएगी। यहाँ पर आपको मेम्बर आईडी दिखाई देगी। आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर पता करने के लिए मेम्बर आईडी के ऊपर क्लिक कर देना हैं।
- जैसे ही आप मेम्बर आईडी क ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपके पीएफ अकाउंट नंबर की जानकारी आ जाएगी।
ऊपर बताएं दोनों तरीकों से आप फोन से ऑनलाइन पीएफ अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं। अब हम ऑफलाइन पीएफ अकाउंट नंबर पता करने के तरीके देखते हैं।
सैलरी स्लिप से अपने पीएफ अकाउंट नंबर पता कैसे करें ?
पीएफ अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका हैं। अपनी सैलरी स्लिप से पीएफ अकाउंट नंबर पता करना। आप किसी प्राइवेट कंपनी/संस्थान में जॉब करते है और आपको हर महीने सैलरी मिलती है। आपको इस सैलरी स्लिप में आपके यूएएन नंबर आपकी मेम्बर आईडी और पीएफ अकाउंट नंबर आदि की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?
HR डिपार्टमेंट व Employer से अपने पीएफ अकाउंट नंबर पता करना ?
अगर ऊपर बताएं तरीकों से भी आपको अपने पीएफ अकाउंट नंबर नहीं मिल रहे है तो आप एचआर HR डिपार्टमेंट या Employer से भी अपने पीएफ अकाउंट नंबर मालूम कर सकते हैं। यह दोस्तों पीएफ अकाउंट नंबर भूल जाने या अपने पीएफ अकाउंट नंबर नहीं पता होने पर पीएफ नंबर पता करने के आसान तरीके हैं।
अगर आपके दोस्तों पीएफ अकाउंट नंबर कैसे पता करते है को लेकर कोई भी सवाल-जवाब है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके पीएफ अकाउंट से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द ही जवाब देंगे।