पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

आप भी पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक है। आप अपने पीएनबी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही फोन से पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड कर सकते है। सभी बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर रखी है।

PNB Bank Statement Download

आप ऑनलाइन मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की मदद से 1 महिना, 6 महिना, 1 साल का अकाउंट स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकते है। अगर आपको ITR फाइल भरने के लिए या बैंक लोन प्राप्त करने या अन्य किसी काम के लिए अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत है तो आप इस तरह से पीएनबी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग से पीएनबी स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने मोबाईल में www.netpnb.com साइट को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करना है –

  • पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के लिए आपको Retail Internet Banking के ऊपर क्लिक करना है।
pnb account statement download
  • अपनी User id को टाइप करे और Continue करे। अपने पासवर्ड और केप्चा को टाइप करे और Log In के बटन पर क्लिक करें।
  • पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद आपको Account Statement का ऑप्शन दिखाई दे देगा। आपको अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए अकाउंट स्टेटमेंट के ऊपर क्लिक करना होगा।
punjab national bank account statement online download
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट किस दिनाँक Transaction Date From से किस दिनाँक तक Transaction Date To मे दिनाँक यानि डेट को सिलेक्ट करना है और Search के बटन पर क्लिक करना है।
net banking se pnb account statement kaise nikale
  • आपके सामने अब आपका पीएनबी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आ जाएगा। नीचे आपको अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई दे देगा।
punjab national bank statement pdf download

आपको यहाँ से पीडीएफ़ फाइल मे अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर लेना हैं।

Punjab National Bank Account Statement Kaise Nikale

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने की प्रोसेस हम आपको आगे बता रहे है। आप नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो जरूर करें –

  • पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल मे गूगल प्ले स्टोर से PNB ONE मोबाईल बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर लेना है।
  • अब आपको पीएनबी वन ऐप मे लॉगिन करने के लिए Proceed To Login के बटन पर क्लिक करना है।
  • अपनी कस्टमर आईडी या यूजर आईडी की टाइप करे और Sign In के बटन पर क्लिक करे।
  • अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर सिम को सिलेक्ट करे और प्राप्त ओटीपी को टाइप कर दे।
  • इसके बाद आपको Set MPIN मे 4 अंकों का एक एमपिन बना लेना है और Submit पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका एमपिन सेट हो जाएगा।
  • आपको अब MPIN को टाइप करने के बाद साइन इन कर लेना है।
  • पीएनबी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका नाम, अकाउंट नंबर के कुछ अंक और बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।
  • आपको यहाँ पर अपने अकाउंट नंबर पर एक बार क्लिक करना है। अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट मे होने वाले लास्ट 10 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स आ जाएगी।
  • अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको Get Statement के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने Last Week, Last Month और Custom Date Range तीन ऑप्शन आ जाएंगे। अगर आप डेट से अकाउंट स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपको कस्टम डेट रेंज पर क्लिक करना है।
  • आपको डेट को टाइप कर देना है यानि आप किस डेट तक का अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है। इसके बाद आपको View Statement के बटन पर क्लिक करना है।

आपके सामने अब आपका पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट आ जाएगा। आप इसे अब डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड कर सकते है।

अन्य सम्बन्धित लेख –

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़ें ?पंजाब नेशनल बैंक का खाता बंद कैसे करें ?
पीएनबी एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आपके पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ कैसे निकाले को लेकर अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जल्द से जवाब देंगे।

Leave a Comment