PNB Mobile Banking Registration : अब ऐसे करें पीएनबी में मोबाईल बैंकिंग चालू मिनटों में

आप भी पीएनबी में मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर है तो आप मोबाईल से घर बैठें ही पंजाब नेशनल बैंक मोबाईल बैंकिंग चालू कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में पीएनबी में मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं की प्रोसेस बता रहे हैं।

पीएनबी मोबाईल बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक के मोबाईल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन डाउनलोड करने के बाद मोबाईल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। चलिए अब हम पीएनबी वन ऐप में पीएनबी मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं की प्रोसेस को देख लेते हैं।

इसे भी पढ़ें – पंजाब नेशनल बैंक में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

PNB One Registration Kaise Kare 2025

सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से पंजाब नेशनल बैंक का मोबाईल बैंकिंग ऐप PNB One को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना हैं। इसके बाद आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • पीएनबी वन ऐप को आप जैसे ही ओपन करेंगे। आपको Proceed To Login का बटन दिखाई देगा। आपको पीएनबी मोबाईल बैंकिंग चालू करने के लिए इस पर क्लिक करना होगा।
pnb mobile banking registration
  • अगले पेज पर आपको New User के बटन पर क्लिक करना हैं।
pnb one register
  • अब आपके सामने पीएनबी मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के 2 Registration Method आ जाएंगे। आपको यहाँ पर किसी एक को सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • मेरे पास डेबिट कार्ड है तो में एक नंबर वाला मेथड Registration with Debit Card को सिलेक्ट कर लेता हूँ। इसके बाद नीचे Continue बटन पर क्लिक कर देना हैं।
pnb mobile banking
  • अब आपको अपने अकाउंट नंबर को टाइप कर देना हैं। Registration Channel मे Mobile Banking को सिलेक्ट करें और Choose Preferred Mode of Operation मे View and Transaction को सिलेक्ट कर लेना है और Continue करना हैं।
pnb one registration kaise kare
  • आपके पीएनबी बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करना है और Continue करना हैं।
  • अपने एटीएम कार्ड डिटेल्स को टाइप करे और Submit करें।
  • अब आपके सामने TPIN सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आप टिपिन बनाना चाहते है उसे टाइप करे और Submit पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने Success लिखा हुआ आ जाएगा और आपके सामने आपकी यूजर आईडी आ जाएगी। अब आपका पीएनबी मोबाईल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन हो गया हैं।
punjab national bank mobile banking registration

आप अब नीचे दिख रहे Sign in के बटन पर क्लिक करने के बाद करने के बाद पीएनबी मोबाईल बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं। पीएनबी मोबाईल बैंकिंग में लॉगिन कैसे करें की प्रोसेस हम इस तरह हैं।

इसे भी पढ़ें – पंजाब नेशनल बैंक में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

पीएनबी मोबाईल बैंकिंग में लॉगिन कैसे करें ?

पीएनबी मोबाईल बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको आपको पीएनबी वन ऐप को ओपन करना हैं। अपनी यूजर आईडी को टाइप करें और Sign in बटन पर क्लिक कर दें।

pnb mobile banking login kaise kare

अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर Sim Verification करें। आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल सिम को सिलेक्ट करना है और Continue करना हैं।

pnb mobile banking registration online

अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करना हैं और Continue बटन पर क्लिक कर देना हैं।

इसके बाद आपको पीएनबी मोबाईल बैंकिंग में लॉगिन करने के MPIN सेट कर लेना हैं। और नीचे दिख रहे Submit के बटन पर आपको क्लिक कर देना हैं।

pnb mobile banking login

इसके बाद आपका एमपिन सेट हो जाएगा। आपके सामने इस तरह से एक मैसेज आ जाएगा।

pnb one mobile banking registration

अब आप इस एमपिन को टाइप करने के बाद आसानी से पीएनबी मोबाईल बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।

आप इस तरह पंजाब नेशनल बैंक मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन खुद से आसानी से कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं। अगर आपके अभी भी पीएनबी वन में मोबाईल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment