पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें ऑनलाइन

आप भी पंजाब नेशनल बैंक में घर बैठे मोबाईल से ऑनलाइन जीरों बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सोच रहे है। लेकिन आपको मोबाईल से पीएनबी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन कैसे करें। आज हम आपको इस आर्टिकल में पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे हैं।

PNB Zero Balance Account Opening Online

जैसा की आपको मालूम है आज के समय में लगभग सभी बैंक अपने कस्टमर को घर बैठे ऑनलाइन अपना सेविंग बैंक अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करते हैं। उसी तरह से पंजाब नेशनल बैंक भी अपने नए कस्टमर को ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन केरे की सुविधा प्रदान करता है। ताकि पंजाब नेशनल बैंक मे नया अकाउंट ओपन कराने के लिए आपको बैंक ब्रांच के चक्कर नहीं लगाना पड़ें।

PNB Me Online Khata Kaise Khole

पीएनबी बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट ओपन कराने की जानकारी से पहले हम पंजाब नेशनल बैंक मे अकाउंट ओपन कराने के लिए आवश्यक पात्रता के बारें मे बात कर लेते हैं –

  • पीएनबी में बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी हैं।
  • पैन कार्ड होना चाहिए
  • मोबाईल नंबर आदि।

अब हम बात कर लेते हैं की पंजाब नेशनल बैंक में नया अकाउंट ओपन कराने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती हैं।

पंजाब नेशनल बैंक मे अकाउंट ओपन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक मे नया अकाउंट ओपन कराना चाहते है तो आप पास यह डॉक्युमेंट्स होना चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 2 रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर

चलिए अब हम पीएनबी में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस को देख लेते हैं।

PNB Account Opening Online Process 2024

पीएनबी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट सेविंग बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से PNB ONE ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना हैं। इसके बाद आपको नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • जैसे ही आप पीएनबी वन ऐप को ओपन करेंगे। आपके सामने बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए Apply for Saving Account का ऑप्शन आ जाएगा।
pnb account opening online
  • आपको पंजाब नशनल बैंक में अपना बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए ओपन अकाउंट के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने पीएनबी बैंक मे ओपन होने वाले सभी Account Type आपके सामने आ जाएंगे।
  • यहाँ पर हम PNB UNNATI SAVING ACCOUNT को सिलेक्ट करेंगे। अब आपके सामने पीएनबी उन्नति सेविंग अकाउंट के सभी Features आ जाएंगे।
pnb zero balance account open kaise kare
  • इस बैंक अकाउंट को अगर आप ओपन कराते है तो आपको Quarterly Average Balance आपको Rural क्षेत्र मे 500 रुपए और Semi-Urban क्षेत्र मे 1000 रुपये व Metro City में 2000 रुपये एवरेज बैलेंस Maintain करना होगा।
punjab national bank saving account open online
  • इसके बाद आपको Select Product के ऊपर क्लिक करना है। अब आप Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपको वेरिकीकेशन करने के लिए अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को टाइप करना है और कॉन्सेंट देने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
  • अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करे और Verify & Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने आधार कार्ड के नंबर टाइप करना है और I Hereby के ऑप्शन पर टिक करे और Proceed कर दें।
  • आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करे और Verify & Proceed पर क्लिक करे। इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड के नंबर को टाइप करना है Proceed करना हैं।
  • Basic Details मे आपके आधार कार्ड मे आपको जो डिटेल्स है। आपके सामने ऑटोमेटिक आ जाएगी। आपको सभी डिटेल्स को चेक करने के बाद Proceed करना हैं।
  • Other Personal Details मे आपको Mother, Father का नाम, सिटी का नाम, Occupation Details, Annual Income, Nominee Details आदि की डिटेल्स को भरे और Proceed पर क्लिक करे और आगे बढ़े।
  • आप जिस भी पीएनबी बैंक की ब्रांच मे अपना बैंक अकाउंट ओपन कराना चाहते है उस बैंक ब्रांच को सिलेक्ट करे और Service Selection मे आप Digital Services जैसे एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग की सुविधा लेन के लिए आपको इनको सिलेक्ट करना है।
  • अगर आप चेक बुक और पासबुक लेना चाहते है तो आपको इसे सिलेक्ट करना है और Proceed कर देना हैं।
  • आपको अब कन्सेन्ट एण्ड डिक्लेरेशन देने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने आपकी एप्लीकेशन की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। आप यहाँ से किसी जानकारी को एडिट भी कर सकते हैं। सभी जानकारी सही है तो आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आपकी PNB बैंक में अकाउंट ओपन कराने की Request Successfully Submit हो गई हैं।
pnb me online khata kaise khole
  • आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स आ सामने आ जाएगी। आपके सामने अब Video KYC करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अब विडिओ केवाईसी करना होगा।

आगे हम पीएनबी बैंक मे अकाउंट ओपन कराने के लिए विडिओ केवाईसी कैसे करते है की प्रोसेस को देखेंगे।

पीएनबी बैंक में Video KYC कैसे करें ?

पंजाब नेशनल बैंक में विडिओ केवाईसी करने के लिए आप जैसे ही अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को सबमिट करेंगे। आपके सामने Proceed For Video KYC का ऑप्शन आ जाएगा। विडिओ केवाईसी करने के लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

अब आपको कुछ परमिशन को Allow करना होगा जैसे कैमरा, माइक, लोकेशन आदि। इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक कर देना हैं। आपको अब भाषा को सिलेक्ट करना हैं।

आपकी विडिओ केवाईसी के लिए कॉल कनेक्स्ट होने के बाद आपको अपना पैन कार्ड दिखाना हैं। अपने हस्ताक्षर करके दिखाएं। आपको एक फोटो केप्चर की जाएगी। इसके बाद विडिओ केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी। इसके बाद आपका पंजाब नेशनल बैंक मे अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा।

इस तरह से दोस्तों आप आसानी से घर बैठें ही पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

सम्बन्धित आर्टिकल –

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड के पिन कैसे बनाएं ?बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे कराएं ?
पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे निकालें ?बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

PNB Zero Balance Account Opening Online से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

पीएनबी में बैंक खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए ?

पीएनबी में नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और मोबाईल नंबर की जरूरत पड़ती हैं।

पंजाब नेशनल बैंक मे खाता कितने रुपए में खुलता हैं ?

पंजाब नेशनल बैंक में नया सेविंग अकाउंट ओपन कराने के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये से 2000 रुपये तक हैं। यह राशि बैंक अकाउंट के टाइप और Rural क्षेत्र, Urban, Semi Urban और Metro City के अनुसार होती हैं। आप बैंक पीएनबी में अकाउंट ओपन कराते समय इसकी जानकारी पीएनबी की आधिकारिक साइट से या बैंक ब्रांच से मालूम कर सकते हैं।

Leave a Comment