Post Office RD Account Balance Check – पोस्ट ऑफिस आरडी खाते का बैलेंस ऑनलाइन चेक करें ?

अपनी छोटी-छोटी बचत में से एक निश्चित राशि को हर महीने एक निश्चित अवधि के लिए जमा कराने के लिए अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में रीकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD Account) ओपेन करवा रखा हैं। आप हर महीने अपने आरडी अकाउंट में एक निश्चित राशि को जमा कराते हैं।

Post Office RD Account Balance Check

पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट (आवर्ती जमा) ओपन कराने का सबसे बढ़िया फायदा यह हैं की आपको नियमित रुप से पैसे की बचत करने की आदत बनती हैं। पोस्ट ऑफिस के द्वारा आरडी अकाउंट में ब्याज भी दिया जाता हैं। आप अपने आरडी अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं। अब आप बिना पोस्ट ऑफिस में गए बगैर ही घर बैठें ऑनलाइन अपने पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे ओपन करें ?

Post Office RD Account Balance Check Online

पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट का बैलेंस चेक करने की ऑनलाइन प्रोसेस बहुत आसान हैं। आप अपने आरडी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाइन आरडी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने भारतीय डाक आरडी अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए इन सभी स्टेप को फॉलो करना हैं –

  • आपको अपने मोबाईल में इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट https://www.indiapost.gov.in/ को ओपन करना होगा।
  • इंडिया पोस्ट की साइट ओपेन होने के बाद आपको Banking & Remittance ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद आपको ePassbook के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैं।
post office me rd account ka balance check kaise kare
  • अगले पेज पर आपको Click Here for POSBSEVA – ePassbook बटन पर क्लिक करना हैं।
rd account balance inquiry kaise kare
  • अब आपको लॉगिन करने के लिए अपने आरडी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और केप्चा को टाइप करके Login बटन पर क्लिक करना हैं।
post office rd account balance kaise dekhe
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करके Submit बटन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप लॉगिन कर लेंगे। आपके सामने POSB ePassbook के नीचे ही Click Here बटन दिखाई देगा। आपको इस बटन पर क्लिक करना हैं।
india post rd account balance inquiry
  • अपने आरडी अकाउंट नंबर और आरडी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर व केप्चा कोड को टाइप करके आपको Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
rd account balance kaise dekhe
  • एक बार फिर आपके आरडी अकाउंट में लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को टाइप करके वेरीफाई बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने अपने आरडी अकाउंट का Balance Inquiry और Mini Statement, Detailed Statement का ऑप्शन आ जाएगा।
rd balance inquiry
  • आपको अपने पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए Balance Inquiry बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके आरडी अकाउंट में अभी जितना बैलेंस (राशि) हैं। आपके सामने आरडी अकाउंट बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।
mobile se post office rd account balance check kaise kare

अपने पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट का बैलेंस चेक करने का यह ऑनलाइन तरीका हैं। अगर आप ऑफलाइन अपने आरडी अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

डाकघर आरडी खाते का बैलेंस चेक कैसे करें – ऑफलाइन ?

आप ऑनलाइन मोबाईल से अपने पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट के बैलेंस चेक नहीं करना चाहते हैं। आप ऑफलाइन पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जाकर भी अपने आरडी बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आपको अपने आरडी बैंक अकाउंट की पासबुक को लेकर अपने पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जाना हैं। इसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी को अपनी आरडी अकाउंट पासबुक को दे देना हैं। आपको अपने आरडी अकाउंट में अभी कितना बैलेंस हैं। इसकी जानकारी प्राप्त करना हैं। इसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस कर्मचारी आपके आरडी बैंक अकाउंट में अभी कितना बैलेंस हैं। इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

Leave a Comment