ऑनलाइन एसबीआई बैंक अकाउंट को NPCI से कैसे लिंक करें ?

अगर आपका भी बैंक खाता एसबीआई बैंक में हैं और आप चाहते हैं की आपको सरकारी योजनाओ के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुँचे तो इसके लिए आपको अपने एसबीआई बैंक अकाउंट को एनपीसीआई के साथ लिंक करना होगा।

अपने एसबीआई बैंक अकाउंट को ऑनलाइन मोबाईल से बिना बैंक ब्रांच में गए बगैर ऑनलाइन NPCI लिंक करने की प्रोसेस हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – SBI बैंक अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक कैसे करें ?

SBI Account NPCI DBT Link Kaise Kare Online

मोबाईल से ऑनलाइन एसबीआई एनपीसीआई आधार लिंक ऑनलाइन करने की प्रोसेस इस प्रकार हैं। आप इन सभी स्टेप को फॉलो करते हुए आसानी से अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते को एनपीसीआई के साथ जोड़ (लिंक) सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको National Payments Corporation of India (NPCI) की आधिकारिक वेबसाईट https://www.npci.org.in/ को ओपन कर लेना हैं।
  • NPCI की साइट ओपन होने के बाद आपको Consumer के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) को सिलेक्ट करना हैं।
sbi bank account npci linking online
  • अब आपको Aadhaar Seeding/Deseeding के ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।
state bank of india aadhaar npci dbt link online
  • अपने आधार कार्ड के नंबर को टाइप करें और Seeding के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • Select Your Bank में आपको क्लिक करने के बाद अपने बैंक State Bank Of India को सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • अपने एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर को टाइप करें और Confirm अकाउंट में अपने बैंक अकाउंट नंबर को एक बार फिर टाइप करें।
  • नीचे दिख रहे कनसेन्ट बॉक्स में टिक केप्चा कोड को टाइप करें और Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
npci dbt link in sbi bank account
  • इसके बाद आपको टर्म्स एण्ड कंडीशन को पढ़ने के बाद Accept & Continue बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करना हैं और Confirm बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको 24 से 48 घंटे का इंतजार करना होगा और आपका एसबीआई बैंक अकाउंट एनपीसीआई के साथ लिंक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर को चेंज कैसे करें ?

एसबीआई बैंक अकाउंट एनपीसीआई लिंक हैं या नहीं स्टेटस चेक कैसे करें ?

ऑनलाइन SBI NPCI Aadhaar Link Status Check करने के लिए आपको NCPI की साइट को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद Consumer को सलेक्ट करने के बाद Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करना होगा।

अब आपको Aadhaar Mapping Status बटन के ऊपर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना हैं। अपने आधार कार्ड के नंबर को टाइप करें और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Check Status बटन पर क्लिक कराना हैं। इसके बाद आपके सामने बैंक अकाउंट एनपीसीआई लिंक स्टेटस आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें –सबीआई बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैन कार्ड लिंक करना सीखें ?

इस तरह से दोस्तों आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में एनपीसीआई आधार डीबीटी ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। आपके कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment