स्टेट बैंक एटीएम कार्ड का पिन कैसे बदलें। SBI ATM PIN Kaise Change Kare

आपके पास भी एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड हैं। आप अपने एटीएम कार्ड का किसी कारण (Reason) से अपने एटीएम कार्ड का पिन चेंज करना चाहते हैं। इस लेख में हम आपको एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड पिन चेंज कैसे करें की प्रोसेस को बता रहें हैं।

SBI ATM PIN Kaise Change Kare

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड का पिन चेंज कैसे करें की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस इस लेख में हम आपको बता रहें हैं। आप ऑनलाइन एसबीआई बैंक के मोबाईल बैंकिंग ऐप योनों एसबीआई और एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर आसानी से अपने एटीएम कार्ड पिन चेंज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

SBI Debit Card Pin Change Process 2025

सबसे पहले हम आपको एसबीआई एटीएम कार्ड पिन एटीएम मशीन से चेंज कैसे करें की प्रोसेस बता रहें हैं। अगर आप भी अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाने के बाद एटीएम कार्ड के पिन चेंज करना चाहते हैं तो आप नीचे बताई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने के बाद अपने एटीएम कार्ड के पिन आसानी से चेंज कर सकेंगे।

एटीएम मशीन से एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे चेंज कैसे करें ?

आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक एटीएम मशीन पर जाना हैं। इसके बाद आप इस नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें –

  • आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाना हैं। इसके बाद आपको कुछ सेकंड इंतजार करना हैं।
sbi atm pin change process
  • इसके बाद आपके सामने आपके एटीएम कार्ड का पिन टाइप करने के ऑप्शन आ जाएगा। आपको Please Enter Your PIN के नीचे अपने एटीएम कार्ड के अभी जो 4 अंकों के पिन हैं उस पिन को टाइप करना हैं और Press Here बटन पर क्लिक देना हैं।
state bank of india atm pin change
  • अब आपके सामने PIN Change का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन चेंज करने के लिए पिन चेंज पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना हैं।
atm machine se sbi atm pin change kaise kare
  • अब आपको एटीएम स्क्रीन पर Please Enter Your New PIN ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। आप अपने एटीएम कार्ड के जो नया पिन बनाना चाहते हैं। उस 4 अंकों के पिन को टाइप करने के बाद PRESS HERE बटन पर क्लिक करना हैं।
sbi atm ka pin change kaise kare
  • इसके बाद आपके सामने एटीएम पिन RE-Enter करने का ऑप्शन आएगा। आपको आपने जो एटीएम कार्ड के नया पिन अभी टाइप किया हैं। उस एटीएम पिन को एक बार और टाइप करना हैं और Press Here बटन पर क्लिक करना होगा।
state bank debit card pin change through atm machine
  • इसके बाद आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर ATM Pin Change Successfully का मैसेज आ जाएगा और आपके एटीएम कार्ड के पिन चेंज हो जाएंगे।
sbi debit card pin change

अगर आप एसबीआई बैंक के मोबाईल बैंकिंग ऐप योनों एसबीआई के द्वारा अपने एटीएम कार्ड के पिन को चेंज करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें ?

How to Change SBI ATM Card Pin Through YONO SBI App

योनों एसबीआई ऐप से एटीएम कार्ड पिन चेंज करने के लिए अपने मोबाईल में Yono SBI App को ओपन कर लें। इसके बाद अपने लॉगिन एमपिन को टाइप करें और योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन कर लें। इसके बाद इस प्रोसेस को फॉलो करें –

  • योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन करने के बाद आपको Cards के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने My Debit Cards का ऑप्शन आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपके सामने आपका एटीएम कार्ड आ जाएगा। अब आपको नीचे Set/Reset ATM Pin देखने को मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Enter New Pin और Confirm New Pin का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। आप अपने एटीएम कार्ड के 4 अंकों के जो पिन बनाना चाहते हैं। उस पिन को टाइप करें और नीचे दिख रहे Next बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके एसबीआई बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने अब एटीएम कार्ड पिन चेंज होने का मैसेज आ जाएगा। और आपके एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड के पिन Successfully चेंज हो जाएंगे।

आप इस तरह से दोस्तों अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेबिट कार्ड के पिन को आसानी से चेंज या बदल सकते हैं। आपके अभी तक एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड पिन कैसे बदलें को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment