SBI बैंक से पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अपनी एसबीआई बैंक अकाउंट पासबुक के पेज भर जाने या पासबुक के खो जाने के कारण व पासबुक फटने के कारण आप नई बैंक पासबुक प्राप्त करना चाहते हैं। नई बैंक पासबुक प्राप्त करने के लिए आपको बैंक में एक आवेदन पत्र लिखकर देना होता हैं। इसके बाद ही आप अपने बैंक अकाउंट की नई पासबुक प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको SBI Bank Passbook Ke Liye Application Kaise Likhe के बारे में बताने जा रहे हैं। आपका भी बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक में है और आप न्यू बैंक पासबुक जारी कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं।

SBI Bank Passbook Ke Liye Application Kaise Likhe

बैंक अकाउंट पासबुक में लिमिट के पेज होते हैं। इस कारण बैंक अकाउंट में होने वाले ट्रांजेक्शन की एंट्री होने के कारण बैंक अकाउंट की पासबुक के पेज भर जाते हैं। इसके साथ ही कही बार हम बैंक पासबुक को कही पर रखकर भूल जाते हैं। पासबुक के पेज फट जाने के कारण आदि कारणों के कारण हमारे को नई बैंक पासबुक लेने के लिए बैंक में आवेदन करना पड़ता हैं।

नया पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

जयपुर (राजस्थान)

विषय – नई बैंक पासबुक लेने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम राम हैं। मैं आपके बैंक का पिछले 3 साल से एक खाताधारी हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर_______(अपना अकाउंट नंबर लिखें) हैं। मेरी बैंक पासबुक के सभी पेज भर गए है। इस कारण मुझे नई बैंक पासबुक की जरूरत हैं। ताकि में नई पासबुक में अपने बैंक अकाउंट में होने वाले सभी लेनदेन की एंट्री करवा सकूँ।

अत: आपसे निवेदन है की आप मुझे नई बैंक पासबुक जारी करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनाँक –

प्रार्थी का नाम –

अकाउंट नंबर –

फोन नंबर –

हस्ताक्षर –

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

Application For New Passbook In English

To,

The Branch Manager,

State Bank Of India

Jaipur (Rajasthan)

Date –

Subject – Application for Issuing New Passbook.

Sir,

With due respect I want to tell you that I have a saving account in your branch and my Account Number is_______(your account number). My saving account passbook is completely full or I have lost my passbook. So I Need a new passbook for my saving account.

Therefore, I you to kindly provide me a new passbook as soon as possible.

Thanking You,

Name –

A/c No. –

Address –

Contact Number –

Signature –

इस तरह से आप बैंक से नई पासबुक लेने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं। अपने बैंक अकाउंट की नई पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।

नया पासबुक लेने के लिए फॉर्म कैसे भरें ?

नई बैंक पासबुक लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरना आसान हैं। आप अपनी बैंक ब्रांच से नई पासबुक आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हम आपको एसबीआई नई पासबुक के लिए आवेदन फॉर्म भरना सीखा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपनी एसबीआई बैंक ब्रांच से न्यू पासबुक अप्लाई फॉर्म प्राप्त कर लेना हैं।
  • आपको फॉर्म में दिनाँक, अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखना हैं।
  • अपना नाम और अपने बैंक अकाउंट नंबर को लिखें।
  • नई पासबुक के लिए आवेदन के ऑप्शन पर टिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने की दिनाँक को भरे और अपने हस्ताक्षर करें।
  • आपका एसबीआई बैंक पासबुक का फॉर्म भरकर तैयार हैं।

आपको इस फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी को अटैच करने के बाद बैंक ब्रांच में जमा करवा देना हैं। इसके बाद आपको आपकी एसबीआई बैंक ब्रांच से नई पासबुक दे दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

SBI Bank Passbook Ke Liye Application Kaise Likhe से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

बैंक पासबुक के लिए अप्लाई कैसे करें ?

बैंक पासबुक के लिए आप बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर या नया पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखकर न्यू पासबुक अप्लाई कर सकते हैं।

पासबुक गुम होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

बैंक पासबुक के गुम हो जाने या पासबुक खों जाने पर आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर नया बैंक पासबुक के एप्लीकेशन लिख सकते हैं। नया पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment