अगर आप भी एक व्यापारी हैं और आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना करंट अकाउंट ओपेन कराना चाहते हैं। अगर आप अपना करंट अकाउंट ओपेन कराने की सोच रहें हैं तो आपको बता दें की करंट खाता एक प्रकार का बैंक खाता ही होता हैं। करंट अकाउंट मुख्य रूप से व्यवसायों और व्यापारियों के लिए ही बनाया गया हैं। आप करंट अकाउंट ओपेन कराने के बाद आप इस अकाउंट में बिना किसी सीमा के बड़ी मात्रा में पैसों का लेनदेन जैसे जमा और निकासी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन करंट अकाउंट में जमा राशि पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं मिलता हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में भारतीय स्टेट बैंक में चालू खाता (करंट अकाउंट) ओपेन कैसे करते हैं। SBI Current Account Opening Online करने के लिए आपको कौन-कौनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती हैं। एसबीआई में करंट अकाउंट ओपेन करने की ऑनलाइन प्रोसेस आपको इस लेख में विस्तार से बता रहें हैं।
इसे भी पढ़ें – मोबाईल से एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें ?
SBI बैंक में करंट अकाउंट ओपन कराने के फायदें ?
किसी भी बैंक में करंट अकाउंट ओपन कराने के निम्न फायदें हैं –
- करंट अकाउंट ओपेन कराने का पहला फायदा तो यह हैं की इस बैंक अकाउंट में लेनदेन करने की किसी भी तरह को कोई सीमा नहीं होती हैं। यह अकाउंट व्यापारियों और कंपनियों के लिए फायदेमंद होता हैं। क्योंकि व्यापार में बड़ी मात्रा में ट्रांजेक्शन होते हैं। उन्हे लेनदेन में किसी तरह की कोई सीमा (लिमिट) नहीं चाहिए।
- करंट अकाउंट में चेक बुक की सुविधा मिलती हैं। जिससे बिजनेस लेनदेन करने में आसानी हो जाती हैं। चेक बुक से कर्मचारी या सप्लायर्स का भुगतान और अन्य पेमेंट करना आसान हो जाता हैं।
- इसके साथ ही करंट अकाउंट होल्डर्स को डिमांड ड्राफ्ट बनाने की सुविधा मिल जाती हैं।
- करंट अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा होती हैं। स्मार्ट बैंकिंग सेवाएं आदि के फायदें को देखते हुए व्यापारियों के लिए अपने व्यवसाय को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए करंट अकाउंट सबसे बढ़िया विकल्प होता हैं।
एसबीआई बैंक में करंट अकाउंट ओपेन कराने के लिए डॉक्यूमेंट ?
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपना ऑनलाइन करंट अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो आपको इन सभी डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ने वाली हैं –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- जीएसटी सर्टिफिकेट (GST Certificate)
- उधम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि।
अब हम एसबीआई बैंक में ऑनलाइन करंट अकाउंट ओपन कैसे करें की प्रोसेस को देख लेते हैं।
State Bank Of India Me Current Account Open Kaise Kare
जब आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक साइट https://sbi.co.in/hi/web/business/sme/current-accounts पर विजिट करेंगे। आपको एसबीआई बैंक करंट अकाउंट के सभी टाइप देखने को मिल जाएंगे। अगर आप करंट अकाउंट के टाइप के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अधिक जानकारी बटन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
अगर आप एक Sole Proprietor हैं और आप एसबीआई बैंक में विडिओ केवाईसी के माध्यम से नियमित चालू खाता (Regular Current Account) ओपन करना चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस हम आपको बता रहें हैं –
- जब आप नियमित चालू खाता (Regular Current Account) में नीचे दिखाई दें रहे अधिक जानकारी बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नियमित चालू खाता की विशेषताएं और लाभ आ जाएंगे।

- आप यहाँ से नियमित चालू खाता की विशेषताएं और हित और लाभ के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- आपको यहाँ पर Apply Through Video KYC का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना हैं।
- अब आप चेक बॉक्स पर टिक करना हैं और Start Video KYC Application बटन पर क्लिक करना होगा।

- अपने मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को टाइप करें और गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें। अपने आधार से लिंक मोबाईल नंबर को टाइप करें और Verify करें।
- इसके बाद आप अपने पैन कार्ड के नंबर और पैन कार्ड में दर्ज अपनी जन्म दिनाँक और नाम को टाइप करें और वेरीफाई पैन कार्ड पर आपको क्लिक कर देना हैं।
- अपने जीएसटी सर्टिफिकेट को अपलोड करें और अपने जीएसटी सर्टिफिकेट के नंबर को टाइप करें।
- उधम सर्टिफिकेट अपलोड करें और उधम सर्टिफिकेट के नंबर को टाइप करने के बाद वेरीफाई जीएसटी और उधम डिटेल्स पर क्लिक करें।
- आपके पास पहले से कोई एसबीआई बैंक में अकाउंट हैं तो Yes करें और अकाउंट नंबर को टाइप करें। अन्यथा No पर क्लिक करें।
- अपनी फर्म की डिटेल्स और फर्म बिजनेस एड्रैस को टाइप करें और डिक्लेरेशन देने के बाद Save & Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- अब Select Current Account में Regular Current Account को सिलेक्ट करें।
- अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक की बैंक ब्रांच का नाम और नॉमिनी की डिटेल्स को टाइप करें और आगे बढ़ें।
- आपके सामने सर्विसेज़ को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आप जो सर्विसेज़ जैसे POS Facility, बिजनेस डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग आदि की सर्विस लेना चाहते हैं। उन्हे सिलेक्ट करें और Save & Next करें।
- इसके बाद आपके सामने Schedule Video KYC का ऑप्शन आ जाएगा। आपको जिस दिनाँक और टाइम को विडिओ केवाईसी कराना चाहते हैं। टाइम और डेट को सिलेक्ट करें।
- आपको उस दिनाँक और टाइम पर ऑनलाइन विडिओ केवाईसी की प्रोसेस को कंप्लीट कर लेना हैं। इसके बाद आपका एसबीआई बैंक में करंट अकाउंट ओपन हो जाएगा।
अगर आप ऑफलाइन एसबीआई बैंक ब्रांच में विजिट करके अपना एसबीआई बैंक में करंट अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो एसबीआई बैंक की बैंक ब्रांच में सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स के साथ जाकर आसानी से एसबीआई बैंक में अपना करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।