स्टेट बैंक ऑफ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें ?

आपको भी अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में बैंक के द्वारा केवाईसी अपडेट कराने के लिए केवाईसी फॉर्म भरकर जमा कराने को बोला गया हैं। लेकिन आपको एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरना नहीं आता हैं। आपको जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरें की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे हैं।

sbi kyc form kaise bhare

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) केवाईसी फॉर्म को भरना बहुत आसान हैं। आप कुछ ही मिनटों में खुद से केवाईसी फॉर्म को भर सकते हैं। एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरना सीखने के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें।

SBI KYC Form Fill Up 2025

बैंक अकाउंट KYC का मतलब अपने ग्राहकों को जाने (Know Your Customer) होता हैं। बैंक केवाईसी ऐसी प्रक्रिया होती हैं। जिसके द्वारा बैंक अपने ग्राहकों (कस्टमर) को पहचान और एड्रैस आदि के बारें में जानकारी प्राप्त करता हैं।

सभी बैंक का केवाईसी फॉर्म भरना बहुत आसान हैं। आपको केवाईसी फॉर्म में अपनी बैंक ब्रांच का नाम, दिनाँक, अपना नाम, एड्रैस, बैंक खाता संख्या और आधार कार्ड नंबर आदि की जानकारी लिखनी होती हैं। चलिए तो अब हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का केवाईसी फॉर्म भरना सीख लेते हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से एसबीआई बैंक अकाउंट में केवाईसी कैसे करें ?

SBI KYC Form Kaise Bhare – जाने केवाईसी फॉर्म भरने का तरीका ?

एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरना हैं। केवाईसी फॉर्म भरना आपको आसान भाषा में बता रहे हैं –

  • आपको नीचे दिख रहा एसबीआई केवाईसी अपडेशन फॉर्म अपनी एसबीआई बैंक की ब्रांच से प्राप्त कर लेना हैं।
sbi kyc form fill up
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के KYC Details Updation Form में आपको सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच का नाम लिखना हैं।
  • इसके बाद आपको Name (नाम आपके आईडी प्रूफ में हो) आपकी आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट में है वही लिखना हैं। सबसे पहले अपना First Name और Middle Name के बाद Last Name को लिखें।
  • अपने सभी बैंक अकाउंट के बैंक अकाउंट नंबर को लिखें।
  • आपको बॉक्स में फोटो लिखा हुआ दिखाई देगा। अपनी नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो को यहाँ पर चिपका देना हैं।
  • अपने Residential Status और Occupation Type को सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • आपको अपने आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को लिखना हैं।
  • नीचे दिख रहे डॉक्युमेंट्स में पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक डॉक्यूमेंट को सलेक्ट करे और डॉक्युमेंट के नंबर को लिखना हैं।
  • अपना पूरा परमानेंट एड्रैस को लिखना हैं। अपनी सिटी या गाँव का नाम और जिला, पिन कोड नंबर और राज्य का नाम लिखें।
  • कॉन्टेक्ट डिटेल्स में आपको अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को भरना हैं।
  • केवाईसी फॉर्म के अंत में आपको केवाईसी फॉर्म को भरने की दिन की दिनाँक और अपने स्थान का नाम लिखना होगा।
  • आपको अपने हस्ताक्षर करने के ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आपको अपने हस्ताक्षर कर देना हैं।

आपका एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरकर तैयार हैं। अब आपको इस केवाईसी फॉर्म के साथ में अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी को अटैच करने के बाद अपनी एसबीआई बैंक ब्रांच में जमा करवा देना हैं। आपके केवाईसी फॉर्म की जांच करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरें से सम्बन्धित (FAQ)

बैंक में केवाईसी के लिए आवेदन कैसे करें ?

बैंक अकाउंट में केवाईसी कराने के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में विजिट करने के बाद केवाईसी फॉर्म भरकर अपने बैंक अकाउंट में केवाईसी कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बैंक में केवाईसी कितने दिन में हो जाता हैं ?

बैंक अकाउंट में केवाईसी कराने के लिए केवाईसी फॉर्म और सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स की बैंक ब्रांच में जमा कराने के बाद आमतौर पर लगभग 5 से 7 कार्यदिवस में बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट हो जाता हैं।

Leave a Comment