एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें। SBI Net Banking Registration Online

आपने भी अपना बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक में ओपन करवा रखा है। और अभी तक आपने SBI Net Banking Registration नहीं किया है। तो आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

SBI Net Banking Kaise Chalu Kare

एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप घर बैठे बैंक स्टेटमेंट चेक, बैंक बैलेंस चेक, ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर, ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर, एटीएम कार्ड अप्लाई करना, एटीएम कार्ड पिन जनरेशन करना आदि बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल आप घर बैठे फोन से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – अपने बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज करना सीखें ?

SBI Net Banking Kaise Chalu Kare

एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल में एसबीआई बैंक की आधिकारिक साइट www.onlinesbi.com साइट को ओपन कर लेना हैं। इसके बाद आपको नीचे बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना हैं –

  • एसबीआई बैंक की साइट ओपन होने के बाद होमपेज पर आपको Continue to Login के बटन पर क्लिक करें।
sbi net banking registration
  • इसके के बाद आपको New User Register here/Activate का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना हैं।
sbi net banking register
  • अब आपके सामने New User Registration आ जाएगा। आपको इसे सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर देना हैं।
sbi net banking
  • इसके बाद आपके सामने एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • आपको सबसे पहले अपने अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर और ब्रांच कोड, Country और बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Submit करें।
sbi net banking registration kaise kare
  • आपके मोबाईल नंबर पर बैंक के द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद Confirm पर क्लिक करना होगा।
sbi net banking chalu kare
  • आपके आगे एटीएम कार्ड है तो आपको I have my ATM Card (Online registration without branch visit) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं और Submit पर क्लिक करना हैं।
sbi netbanking online registration
  • अब आपके सामने आपरके एटीएम कार्ड की डिटेल्स आ जाएगी। आपको अपने एटीएम कार्ड को सिलेक्ट करना है और Confirm कर देना हैं।
sbi net banking registration online process
  • अगले पेज पर आपके सामने एटीएम कार्ड की जानकारी जैसे एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम कार्ड की एक्स्पाइरी डेट, एटीएम कार्ड होल्डर का नाम और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Proceed करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन यूजर नेम और पासवर्ड बनाने का पेज ओपन हो जाएगा। आपको अपना यूजरनेम और लॉगिन पासवर्ड बना लेना है और Submit पर क्लिक कर देना हैं।
state bank of india net banking registration
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर Successfully Registered for Internet Banking लिखा हुआ आ जाएगा। यानि आपका एसबीआई नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन हो गया है।
sbi net banking kaise shuru kare
  • अब हमारे को प्रोफाइल पासवर्ड बनाना हैं। इसके लिए आपको Close के बटन पर क्लिक करना है और अपने एसबीआई नेट बैंकिंग के अभी आपने जो यूजरनेम और पासवर्ड बनाना है। उसे आपको टाइप करना है और लॉगिन बटन पर क्लिक करना हैं।
sbi netbanking register kaise karte hai
  • आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद Submit करना हैं।
  • अगले स्टेप में आपके सामने प्रोफाइल पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको अपने प्रोफाइल पासवर्ड को बना लेना है और Submit के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
state bank of india me net banking chalu kaise kare
  • जैसे ही आप प्रोफाइल पासवर्ड को टाइप करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने your profile password has been set लिखा हुआ आ जाएगा।
sbi internet banking registration
  • अब आपका एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो गया हैं। आप आसानी से अपने नेट बैंकिंग के यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।

इस तरह से आप आसानी से कुछ ही मिनटों में एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसे भी पढे – मोबाईल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालें ?

SBI Net Banking Kaise Chalu Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड कैसे बनाएं ?

एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग के यूजर नेम और पासवर्ड कैसे बनाने के लिए आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद New User Register के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

घर बैठे मोबाईल से एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें ?

ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट/रजिस्ट्रेशन आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद न्यू यूजर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद I have my ATM Card (Online registration without branch visit) के ऑप्शन को सिलेक्ट करके घर बैठे फोन से एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Leave a Comment