योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड भूल गए है तो ऐसे पता करें। Yono SBI Forgot Username and Password

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप किस तरह से योनो एसबीआई के भूले हुए यूजरनेम और पासवर्ड को पता कर सकते हैं। आप सभी को मालूम है योनो एसबीआई मोबाईल बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए नेट बैंकिंग आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ती हैं। अगर आप भी अपना एसबीआई नेटबैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड भूल गए है तो आप अपने मोबाईल से घर बैठे ही अपना यूजरनेम और पासवर्ड मालूम कर सकते हैं।

Yono SBI Forgot Username and Password

आगे इस आर्टिकल में आपको मोबाईल से ऑनलाइन योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड को कैसे रीसेट या मालूम कैसे करें की पूरी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

How to Reset Yono SBI Username and Password Online

योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड भूल जाने पर आप योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड एसबीआई की आधिकारिक साइट पर जाने के बाद आसानी से पता कर सकते हैं। मोबाईल से ऑनलाइन योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे पता करें की प्रोसेस इस प्रकार हैं –

  • अपने मोबाईल से योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल में एसबीआई बैंक की ऑफिसियल साइट https://www.onlinesbi.sbi/ को ओपन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको Personal Banking के नीचे दिख रहे Login के बटन पर क्लिक करने के बाद Continue to Login पर क्लिक कर देना हैं।
yono sbi username password forgot
  • अब आपके सामने यूजरनेम और पासवर्ड को फॉर्गेट करने के ऑप्शन आ जाएगा। आपको यहाँ पर Forgot Username / Login Password बटन पर क्लिक करना हैं।
sbi net banking username forgot online
  • सबसे पहले अपना योनो एसबीआई यूजरनेम पता करेंगे। तो आपको यहाँ Forgot Username को सिलेक्ट करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करना हैं।
yono sbi username kaise pata kare
  • अपने बैंक अकाउंट के CIF Number और अपनी Country को सिलेक्ट करने के बाद अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को टाइप करें और केप्चा कोड को टाइप करे और Submit पर क्लिक करें।
yono sbi username reset online
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को टाइप करना है और Confirm पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने आपका योनो एसबीआई यूरनेम आ जाएगा। योनो एसबीआई यूजरनेम आपके मोबाईल नंबर पर भी भेज दिया जाएगा। आपको अपने इस यूजरनेम को लिखकर रख लेना हैं।
yono sbi username forgot online process

हमने आपको योनो एसबीआई यूजरनेम कैसे पता करें। इसकी ऑनलाइन प्रोसेस को बता दी हैं। अब हम आपको योनो एसबीआई पासवर्ड भूल जाने पर नया पासवर्ड कैसे बनाएं की ऑनलाइन प्रोसेस को बताते हैं।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें ?

मोबाईल से योनो एसबीआई लॉगिन पासवर्ड चेंज कैसे करें ?

  • योनो एसबीआई या एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड को फॉर्गेट करने के लिए आपको फिर से Forgot Username / Login Password के ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद आपको Forgot My Login Password को सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक कर देना हैं।
yono sbi forgot login password
  • अब आपको अपना यूजरनेम और अकाउंट नंबर और Country को सिलेक्ट करने के बाद मोबाईल नंबर और डेट ऑफ बर्थ को टाइप करने के बाद इमेज केप्चा को टाइप करना है और Submit कर देना हैं।
yono sbi net banking login password forgot kaise kare
  • आपके मोबाईल नंबर पर बैंक के द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको इस ओटीपी को टाइप करना है और Confirm के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • आपके सामने पासवर्ड को Forgot करने के लिए तीन ऑप्शन आ जाएगा। अगर आपके पास एसबीआई एटीएम कार्ड है तो आपको पहला ऑप्शन Using ATM Cards डिटेल्स को सिलेक्ट करना है और Submit करें।
sbi net banking login password forgot kaise kare
  • आपके एटीएम कार्ड की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। आपको यहाँ पर नीचे दिख रहे Confirm के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स को टाइप करना है और केप्चा को टाइप करना है और Proceed करना हैं।
  • जैसे ही आप Proceed के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको Enter New Login Password में अपना नया पासवर्ड टाइप करना हैं। जो आप नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं।
  • इसके बाद Confirm New Login Password में उसी पासवर्ड को एक बार फिर से टाइप करें और Submit पर क्लिक कर दें।
  • आपका अब योनो एसबीआई लॉगिन पासवर्ड चेंज हो जाएगा। आपके सामने इस तरह से मोबाईल स्क्रीन पर पासवर्ड चेंज होने का एसएमएस आ जाएगा।
state bank of india  internet banking login password reset

आप इस तरह से अपने योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड को भूल जाने पर मोबाईल से घर बैठे योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड को पता कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें – मोबाईल से एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाएं ?

आपके दोस्तों अभी भी योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड पता कैसे करें को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करने के बाद पुछ सकते हैं। हम आपके कमेन्ट का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment