घर बैठें ऑनलाइन योनों एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन करें : Yono SBI Registration Kaise Kare

आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में हैं। आप एसबीआई मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए Yono SBI Registration करना चाहते हैं। आपके लिए यह लेख फायदेमंद रहने वाला हैं। क्योंकि हम आज इस लेख में योनो एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें की पूरी प्रोसेस को बताने जा रहें हैं।

Yono SBI Registration Kaise Kare

आप योनो एसबीआई ऐप में एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद बैंकिंग से सम्बन्धित सेवाएं का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे बैंक बैलेंस चेक करना, अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना, मिनी स्टेटमेंट चेक करने के साथ ही बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करना आदि आप योनों एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आसानी से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – SBI बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करें

Yono SBI App Me Registration Kaise Kare

योनों एसबीआई ऐप में पहली बार (First Time) रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से Yono SBI ऐप को इंस्टॉल कर लेना हैं। इसके बाद आपको नीचे बताई गई प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा –

  • आपको योनों एसबीआई ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाईल में ओपन कर लेना हैं।
yono sbi registration online
  • इसके बाद लोकेशन को परमिशन दें और Register Now बटन पर क्लिक कर दें।
yono sbi app register
  • अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में रजिस्टर सिम कार्ड को सिलेक्ट करने के बाद Next करें।
yono sbi app me register kaise kare
  • अपने मोबाईल नंबर को Verify करें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
yono sbi me login kaise kare
  • आपके सामने कन्सेन्ट पेज आ जाएगा। आपको कन्सेन्ट देने के लिए Yes, I Agree बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने योनों ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के 2 ऑप्शन आ जाएंगे। पहला Register for Yono With My ATM Card और Register with Account Details आ जाएगा।
sbi mobile banking yono sbi registration online
  • अगर आप घर बैठें ही अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स को टाइप करने के बाद योनों एसबीआई रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको फर्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • अपने एसबीआई बैंक अकाउंट की डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ को सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
yono sbi app men registration kaise karte hai
  • आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
yono sbi registration process
  • अब आपको Select Transaction Rights में View,Limited और Full तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। यहाँ पर आप Full को सिलेक्ट करें और Next करें।
yono sbi mein online registration kaise kare
  • एटीएम कार्ड डिटेल्स में आपको अपने एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 नंबर को टाइप करना हैं और Next करना हैं।
yono sbi app register through atm card details
  • इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन को टाइप कर देना है और Submit कर देना हैं।
yono sbi mobile banking
  • अब आपके सामने Set Internet Banking Details का ऑप्शन आ जाएगा। आपको यहाँ पर यूजरनेम और पासवर्ड बना लेना हैं और Confirm करना हैं।
yono sbi
  • अब Successful का मैसेज आपके सामने आ जाएगा। योनों एसबीआई मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन को प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी।
yono sbi me login kaise karte hai online
  • आपको अब योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन करने के लिए एक 6 डिजिट का एमपिन सेट करना होगा।
  • एमपिन बनाने के लिए आपको Set MPIN बटन पर क्लिक करना होगा। अपनी मर्जी से कोई सा 6 डिजिट का एमपिन आपको टाइप कर देना हैं और Next करें।
state bank of india yono sbi app me registration kaise kare
  • अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टिप कर दें और Next बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप आसानी से अपने 6 डिजिट के एमपिन को टाइप करने के बाद योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन कर सकते हैं।
yono sbi mobile banking registration

आप इस तरह से योनों एसबीआई ऐप में घर बैठें एटीएम कार्ड डिटेल्स के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिना एसबीआई बैंक ब्रांच में विजिट किए बगैर ही। योनों एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आसानी से एसबीआई बैंकिंग सर्विसेज़ का इस्तेमाल कर सकेंगे।

आपके दोस्तों अभी भी Yono Registration Online को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमारे से कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे ।

इसे भी पढ़ें – एसबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकालें ?

Yono SBI Registration Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

बिना बैंक ब्रांच में गए बगैर योनों एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

योनों एसबीआई ऐप में बिना एसबीआई बैंक ब्रांच में विजिट की बगैर ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Register for Yono With My ATM Card के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अपने एटीएम कार्ड की डिटेल्स की मदद से आसानी से आप योनों एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

योनों एसबीआई ऑनलाइन लॉगिन कैसे करें ?

योनों एसबीआई ऐप में लॉगिन करने के लिए आपको योनों एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन करते समय Register for Yono With My ATM Card ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैं। इससे आप अपने डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड की डिटेल्स को टाइप करके बिना बैंक ब्रांच विजिट किए बगैर ही योनों एसबीआई ऐप में घर बैठें ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

योनों एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं ?

योनों एसबीआई ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको इस लेख में बताएं सभी स्टेप को फॉलो करना होगा। इसके बाद आप आसानी से योनों एसबीआई ऐप में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Leave a Comment